/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/untitled-design-2023-07-09t203708948-97.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
हम सभी के जीवन में कुत्तों का बहुत बड़ा योगदान है. आज कुत्ते घर के सदस्य के रूप में होते हैं. कुत्ते ऐसे जानवर हैं, जो इंसानों से बेहतर समझते हैं. अगर हम उन्हें सही तरीके से प्रशिक्षित करें तो वे भी कई कामों में हमारा साथ देते हैं. वह अपनी वफादारी के लिए भी जाने जाते हैं. हमारे पल में वो साथ देते हैं. आप सोच रहे होंगे कि कुत्ते की बात क्यों कर रहे हैं? तो चलिए सीधे खबर पर आते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- कई मगरमच्छों को एक मुर्गे ने दिखायी अपनी असली ताकत, देख लोगों ने कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा है'
कुत्ते को दी गई ट्रेनिंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता नजर आ रहा है. कुत्ता मुंह पर गिलास रखकर चल रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता अपना बेहतरीन बैलेंस दिखा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता मुंह पर पानी का गिलास रखकर बड़े आराम से चलता है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि कुत्ते को बेहतरीन ट्रेनिंग दी गई है. एक पल के लिए लगता है कि कुत्ता पानी का गिलास गिरा देगा लेकिन कुत्ते ने कमाल कर दिया है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करना चाहते हैं. कुत्ते क्यों परेशान कर रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते को बहुत परफेक्ट ट्रेनिंग दी गई है. एक यूजर ने लिखा कि वाह मुझे लगा कि कुत्ता पानी का गिलास गिरा देगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है. कुत्ते ने तो कमाल कर दिया. वीडियो कई यूजर्स ने कुत्ते की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते ऐसे ही होते हैं. कुत्ता ने जो किया है, वो बेहरीन प्रदर्शन किया है. इस तरह से कुत्ते को कष्ट देकर क्या मिला?
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us