/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/27/your-paragraph-text-1-11.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram/Nancy goyal)
अगर कोई आपसे पूछे कि क्या जानवर रोते हैं? आपका आंसर क्या होगा? जहां तक ​​हमें लगता है आप यही कहेंगे कि हां जरूर रोते होंगे, ये भी एक जीव है. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं उसे देखने के बाद इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि जानवरों में भी भावनाएं होती हैं उन्हें भी दर्द होता है और वे रोते हैं. हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें एक बिल्ली खूब रोती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिल्ली रो रही है.
इस खबर को भी पढ़ें- ये T-Shirt पहन बिंदास करें स्वीमिंग, नहीं डूबेंगे; आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
क्या वाकई में बिल्ली रोने लगती है
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली नजर आ रही है. उसकी आंखों को देखकर लगता है कि यहां पानी है, लेकिन यहां तो कुछ और ही है. वीडियो में एक युवती को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह रो रही है क्योंकि नई बिल्ली आ गई है. देख इसकी आंखों में आंसू भर आए. लड़की बताती है कि नई बिल्ली के आने से उसे लग रहा है कि उसे घर से निकाल दिया जाएगा. यह वीडियो अपने आप में दिल को छू लेने वाला है.
वीडियो को देख यूजर्स ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बिल्लियां नहीं रोती. वे अन्यथा व्यक्त करते हैं. कृपया ध्यान दें कि यदि आंसू लगातार बह रहे हैं तो उसे चिकित्सकीय ध्यान देने की आवश्यकता है. इसे नज़रअंदाज़ न करें. एक यूजर ने लिखा कि ये काफी प्यारा वीडियो है. एक यूजर ने लिखा कि क्या सच में रो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि वह मेरा बच्चा है और वह बिल्कुल ठीक है, कृपया यहां नकारात्मकता न फैलाएं. उनकी आंखों में कोई इंफेक्शन नहीं है. कई लोगों ने कहा कि इसे रुलाओं नहीं यार.
HIGHLIGHTS
- क्या जानवर रोते हैं?
- जानवरों में भी भावनाएं होती हैं
- उन्हें भी दर्द होता है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us