/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/25/untitled-design-2023-06-25t164703672-11.jpg)
बोलेरो में मिट्टी ढोने का वीडियो वायरल( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? अगर हम आपसे कहें कि इंसानों की जगह बोलेरो में मिट्टी ढोई जा रही है तो क्या आप यकीन करेंगे? हमें एक पल के लिए भी यकीन नहीं हुआ लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे अमीरी क्या यही होती है.
इस खबर को भी पढ़ें- हैलो स्ट्रीट फूड खाने वालों जरा इधर ध्यान दो...वीडियो देख लिया तो लग जाएगा सदमा
बोलेरो में मिट्टी ढोने का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बोलेरो गाड़ी नजर आ रही है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि कार में इंसानों की नहीं बल्कि मिट्टी रखे जा रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मजदूर सड़क से मिट्टी उठाकर गाड़ी में भर रहे हैं. ये वीडियो वाकई चौंकाने वाला है. आपने पहले भी देखा होगा कि ट्रैक्टर या ट्रॉली पर मिट्टी ढोई जाती है, लेकिन इस वीडियो ने आपके होश उड़ा दिए हैं.
वीडियो देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे राईसी कहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है ये दिन तो देखना बाकी रह गया था. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो राजस्थान का है. वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन हैरान करने वाले हैं. इस वीडियो पर कुछ यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या ट्रॉली नहीं मिली? एक यूजर ने लिखा कि विधायक जी के घर मिट्टी में जा रही है क्या?. आपको यह वीडियो कैसा लगा?
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us