/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/05/viral-gym-video-40.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Social Media)
क्या आप जिम जाते हैं? अगर हां तो हमारे साथ बने रहिए. सोशल मीडिया की दुनिया में जिम से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते हैं. कई बार जिम से जुड़े ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही जिम का एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जिम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो भी इसे देख रहा है, वो हैरान हो जा रहा है. ये वीडियो अपने आप में खतरनाक है और अगर आप जिम जाते हैं तो एजुकेशनल भी है.
वाकई में दिल दहला देगा ये वीडियो
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जिम के अदंर सभी वर्कआउट में करने में बिजी है. इस दौरान कुछ युवक आसपास खड़े होकर बात कर रहे हैं और तभी कुछ ऐसा होता है कि देख आंखे खुली की खुली रह जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बात कर रहा होता है, तभी एक डंबल का रॉड बैठे हुए युवक के सिर लगने वाला होता है. लेकिन कहते हैं कि जब आपके साथ कुछ बूरा लिखा होता है तभी होता है. युवक के साथ कुछ नहीं होता है. अचानक खड़ा हुआ युवक अपने हाथों से डंबल का रॉड पकड़ लेता है. अगर वो नहीं होता है तो युवक बुरी तरह से घायल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- मरते दम तक साथ निभाने की खाई थी कसम, बाढ़ में तीन दोस्तों के डूबने का वीडियो आया सामने!
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई हैरान कर देने वाला वीडियो है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भगवान ने आकर युवक को बचा लिया, अगर वह नहीं होते तो आज अस्पताल में होता. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये तो सच में फरिश्ता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई, कई लोग जिम में लापरवाही बरतते हैं और दूसरों को घायल कर देते हैं.
Dude with quick reflexes saves man's life in the gym pic.twitter.com/IRVauphFyl
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) May 25, 2024
Source :News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us