New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/05/viviral-video-79.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो( Photo Credit : Social Media)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं. जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि क्या सच में ऐसे लोग अब भी मौजूद हैं? ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें तीन दोस्त नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिर सांस तक मरने की खाई थी कसम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दो लड़कियों को गले लगाकर खड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो इटली का है. इटली में बाढ़ आ गई है, जिसमें ये सभी फंस गए हैं, बचने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है, इसलिए आखिरी सांस तक एक-दूसरे को गले लगाते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वे कितने डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- शिकार के पीछे बेचारों की तरह भागता रहा बाघ, देख लोगों को भी आ गई दया, वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, इटली में बाढ़ - यह दुखद क्षण है जहां तीन दोस्त पैट्रिज़िया, बियांका और मोलनार को इटली में अचानक आई बाढ़ में बहने से कुछ सेकंड पहले एक-दूसरे को गले लगाते देखा गया था. ये वीडियो शुक्रवार का है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये दोस्ती है तो बस साथ ही मरना. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे दोस्त कम ही मिलते हैं. वीडियो पर कई लोगों हैरानी जताई है.
🚨 BREAKING - ITALY FLOOD - This is the tragic moment where three friends Patrizia, Bianca and Molnar were seen hugging each other seconds before being swept away in a flash flood in Italy.
They were last seen on Friday.
-Daily Mail#Italy #Flood #Emergency #Breaking #Sad pic.twitter.com/TJnBYoNAsu
— T R U T H P O L E (@Truthpolex) June 2, 2024
ये भी पढ़ें- गजबः चोरी करने घर में घुसा चोर, गर्मी में AC चलता देख निकाली नींद, आंख खुली तो...
Source :News Nation Bureau