New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/12/collage-maker-12-oct-2022-0752-am-69.jpg)
Vegetable Vender Wearing Helmet( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Vegetable Vender Wearing Helmet( Photo Credit : Social Media)
Vegetable Vender Wearing Helmet: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग- अलग वीडियो वायरल होते हैं. कभी- कभी वायरल हुए वीडियो इतने रोचक होते हैं कि आप भी दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स हेलमेट लगाए दिख रहा है. यहां ध्यान देने वाली और हैरान करने वाली बात ये है कि शख्स किसी टू- व्हीलर पर सवार नहीं है, बल्कि सब्जी का ठेला चलाने वाला सब्जी वाला है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
डर नहीं.. जागरूकता चाहिए..! pic.twitter.com/Lehme6zd6p
— Bhagwat Prasad Pandey (@bhagwat__pandey) October 8, 2022
इस वजह से ऐसे घूम रहा सब्जी वाला
बीच सड़क पर एक सब्जी वाला जब हेलमेट पहने सब्जियां बेच रहा था तो हर कोई हैरान रह गया. दरअसल सब्जी बेचने वाला ये शख्स किसी टू व्हीलर पर सवार नहीं था. ऐसे में सड़क से आते जाते लोगों का ध्यान इस ओर गया. वहीं जब एक पुलिस कर्मी का ध्यान सब्जी वाले की तरफ गया तो उन्होंने सब्जी वाले से बातचीत की. भागवत प्रसाद पांडे नाम के एक पुलिसकर्मी सब्जी बेचने वाले के पास आए और उससे पूछताछ करने लगे. इसका वीडियो भी बनाया गया. हेलमेट पहन कर सब्जी बेचने के पीछे सब्जी वाले ने बताया कि वह ट्रैफिक पुलिस के डर से ऐसा कर रहा है. उसे डर था कि कोई ट्रैफिक पुलिस वाला उसे रोक ना दे और मोटा जुर्माना ना वसूल ले. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे जागरुक करते हुए हेलमेट लगाने के नियम को बताया.
ये भी पढ़ेंः Girl Ordered Watch Online Received Cow Dunk Cake: सारी हदें हुई पार, Online Order की घड़ी हाथ लगे गोबर के उपले
डर नहीं जागरुकता है जरूरी
हालांकि बहुत से लोगों के लिए ये मजाक बनाने का विषय हो सकता था, लेकिन पुलिसकर्मी ने जागरुकता के लिए वीडियो को शूट किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''डर नहीं.. जागरूकता चाहिए..!'' वायरल हो रहे इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau