/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/07/vada-pav-girl-mustang-55.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
दिल्ली की वड़ा-पाव गर्ल के बारे में आप जानते ही होंगे, जो आए दिन सोशल मीडिया में छाए रहती है. हर दिन उसके कलेश के वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी वो फूड ब्लॉगर से भीड़ जाती है तो कभी अपने कस्टमर से भी. इस वड़ा-पाव गर्ल ने इतना तमाशा बनाया कि आसपास के रहने वाले लोग इसे व्यवहार से काफी परेशान हो गए. अब इसी वड़ा-पाव गर्ल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक लग्जरी कार में दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि युवती ने लग्जरी कार खरीद ली है. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो लग्जरी कार के साथ तेजी से वायरल हो रहा है.
वड़ा-पाव गर्ल ने खरीद ली मस्टैंग कार
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती मस्टैंग कार की डिग्गी से निकल रही है. उसके हाथ में वड़-पाव होता है. इस दौरान युवती कहती है कि वो कुछ बड़ा करने वाली है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि करोड़ों की कार में बैठी हुई है और उसे देखने के लिए कितने लोग भीड़ लगाए हुए हैं. वो डिग्गी से निकलती है और फिर कार के फ्रंट सीट पर जाकर बैठ जाती है.
Kalesh Kar-Karke Isne Mustang Khareed li😭💀
pic.twitter.com/wj8wLRgYhz— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 7, 2024
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो कार में बैठक पोज देती है. अब सवाल है कि वड़ा-पाव गर्ल ने वाकई में मस्टैंग कार खरीदी है तो इसके बारे में आपको बता दें कि अब तक को स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई हैं. इसलिए हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लड़की ने Auto ड्राइवर को दिया ऐसा तोहफा, चाचा हो गए इमोशनल
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर प्रोफेसर साहब के एक्स हैंडल शेयर किया गया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने ने लिखा कि ये दुनिया को मुर्ख बनाकर मस्टैंग खरीद ली है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है, ये लोग लोगों को पागल बनाते हैं और फिर पैसे कमाने का जरिया बना लेते हैं. एक यूजर ने लिखा कि हम तो दिल्ली वालो से सवाल करना चाहते हैं, क्या इनके वड़ा-पाव में क्या इतना खास था कि आप लोग इनके दुकान सॉरी रेड़ी पर जा रहे थे?
Source : News Nation Bureau