Viral Video: लड़की ने Auto ड्राइवर को दिया ऐसा तोहफा, चाचा हो गए इमोशनल

छोटी-छोटी कोशिशें बड़ा फर्क लाती है. यही सीख देती एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल हम अक्सर अपनो को सरप्राइज देते हैं, लेकिन हममें से कितने लोग उन लोगों के बारे में सोचते हैं.

छोटी-छोटी कोशिशें बड़ा फर्क लाती है. यही सीख देती एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल हम अक्सर अपनो को सरप्राइज देते हैं, लेकिन हममें से कितने लोग उन लोगों के बारे में सोचते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
viral video

viral video( Photo Credit : social media)

छोटी-छोटी कोशिशें बड़ा फर्क लाती है. यही सीख देती एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल हम अक्सर अपनो को सरप्राइज देते हैं, लेकिन हममें से कितने लोग उन लोगों के बारे में सोचते हैं, जिनसे हम रोजाना मिलते हैं, लेकिन शायद ही कभी उनकी परवाह करते हैं, चाहे वह हमारे कार्यालय सहायक हों, ड्राइवर हों या घरेलू सहायक हों. याद रखें, कभी-कभी आपकी दयालुता, किसी की छोटी सी इच्छा को पूरा कर सकता है. हाल ही में, ऐसी ही एक इमोशनल वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है. इस वीडियो में एक लड़की एक ऑटो ड्राइवर को तोहफा देते नजर आती है.

Advertisment

दरअसल एक ऑटो ड्राइवर हर दिन एक लड़की को स्कूल से लाता     ले जाता था. इस दौरान लड़की ने नोटिस किया कि, इस मेहनती ऑटो ड्राइवर पीने के पानी के लिए एक पुरानी प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में महिला ने उस मेहनती ऑटो ड्राइवर को एक नई पानी की बोतल गिफ्ट कर दी. यहां देखिए वीडियो...

वीडियो में आप इस तोहफे के बाद ऑटो ड्राइवर की खुशी को साफ     साफ देख सकते हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अबतक 95,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं कई लोग इसपर काफी कमेंट भी कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा कि, "अंत में उनकी मुस्कान सब कुछ कह देती है, एक खूबसूरत इशारा." एक अन्य ने टिप्पणी की, “बहुत विचारशील, चाचा बहुत खुश होंगे. तुम्हें आशीर्वाद देते हैं." एक यूजर ने कहा, "यह बहुत प्यारा है."

Source : News Nation Bureau

auto driver Kind Gesture Gift
Advertisment