दुल्हन की खूबसूरती को देख उड़े कुंवारों के होश, अपनी फूटी किस्मत को रहे कोस

Unique Marriage Bride Kisses Her Husband: सिंगल लड़कों के दुख को बयां करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख कर आप भी एक पल के लिए सकते में आने वाले हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Unique Marriage Bride Kisses Her Husband

Unique Marriage Bride Kisses Her Husband( Photo Credit : Social Media)

Unique Marriage Bride Kisses Her Husband: हर सिंगल लड़के का यही सबसे बड़ा दुख होता है कि उसकी  जिंदगी लड़की के बिना रूखी- सूखी है. अक्सर सिंगल लोग खुद को कोसते रहते हैं कि उनकी किस्मत कब खुलेगी. कब कोई लड़की उसकी जिंगदी में आएगी. वहीं जब कोई बेहद खूबसूरत लड़की किसी नाटे, मोटे, या बुढ्ढे शख्स के साथ दिख जाए तो उनका घाव फिर से हरा हो जाता है. एक ही सवाल उनके दिमाग में घर कर जाता है, अगर इसको ऐसी लड़की मिली तो भगवान मुझमें क्या दोष है. सिंगल लड़कों के दुख को बयां करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख कर आप भी एक पल के लिए सकते में आने वाले हैं.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ||•__couple__official__•|| (@couple_official_page)

बेमेल जोड़ियों के किस्से- कहानियां आपने भी खूब सुने होंगे. अक्सर जब भी कोई बेमेल जोड़ी देखने को मिलती है तो हम आपस में एक- दूसरे से फुसफुसाना शुरू कर देते हैं. यही हाल इन दिनों सोशल मीडिया का हो चला है. एक बेमेल जोड़ी को देख कुंवारें भी अपनी फूटी किस्मत को कोस रहे हैं.

ये भी देखेंः डॉक्टर्स की Handwriting आनंद महिंद्रा के भी समझ से परे, शेयर किया ये वीडियो

दुल्हन ने किया पति को किस
दरअसल सोशल मीडिया पर इस बेमेल जोड़ी की वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कुछ यूजर्स अपने आप को अलग तरह से दिलासा देते भी नजर आ रहे हैं. एक यूजर्स कमेंट करते हैं कि, i love u papa ko bhi bol sakte hain yar. आइ लव यू पापा को भी बोल सकते हैं यार. यानि जरूरी नहीं कि वीडियो में नजर आ रही खूबसूरत महिला अपने पति को नहीं बल्कि पिता को किस कर रही है. 

ये भी देखेंः Viral : सीढ़ी पर कुत्ता चला इंसान की चाल, तो लोगों ने दे डाली 'स्मार्ट डॉग' की उपाधि

Unique Marriage Groom Bride social media viral videos Unique Marriage News marriage
      
Advertisment