/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/06/R-34-10.jpg)
Anand Mahindra Shared A funny Video( Photo Credit : Social Media)
Anand Mahindra Shared A funny Video: पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) कभी कुछ नए इनोवेशन के वीडियो तो कभी चुटकलों से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं. इसी कड़ी में आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक फनी वीडियो शेयर किया है. जिस देखकर हर दूसरा सोशल मीडिया यूजर्स लोट-पोट हो रहा है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
Hilarious. But true… pic.twitter.com/b3uoFIIm1R
— anand mahindra (@anandmahindra) September 4, 2022
ये भी देखेंः Viral : सीढ़ी पर कुत्ता चला इंसान की चाल, तो लोगों ने दे डाली 'स्मार्ट डॉग' की उपाधि
डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग ना समझ आना सबकी परेशानी
दरअसल आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का नया वीडियो डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग को लेकर है. जाहिर है हम सब चाहे कितने ही स्मार्ट क्यूं ना हों बात जब किसी डॉक्टर की हैंडराइटिंग को समझने की आती है तो अच्छे- अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. यही वजह है कि अक्सर डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग को लेकर तरह- तरह के चुटकले वायरल होते हैं. लेकिन अब इस बात पर दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी अपनी मोहर लगा चुके हैं कि डॉक्टर्स के हैंडराइटिंग को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
ये भी देखेंः 59 साल के जज का इन पर आया दिल...अब शादी बन रही चर्चा का विषय
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) को अब तक 1.8 मिलियन व्यूज़ भी मिल चुके हैं. वहीं 15 सेकंड का ये वीडियो (Social Media Viral Video) सोशल मीडिया यूजर्स को भी खूब गुदगुदा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी कमेंट्स कर दर्ज करवा रहे हैं.