/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/14/mohamed-bin-zayed-same-22.jpg)
मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान( Photo Credit : https://twitter.com/MohamedBinZayed)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्राउन प्रिंस ने ट्विटर पर हिंदी में शुभकामना संदेश भेजते हुए लिखा, ''रोशनी के त्योहार दिवाली के अवसर पर हम दुनिया भर में इसका जश्न मनाने वालों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं, साथ ही उनकी समृद्धि व प्रगति की कामना करते हैं.''
मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान( Photo Credit : https://twitter.com/MohamedBinZayed)
विश्वभर में आज दीपावली (Diwali) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) ने दुनियाभर में मौजूद हिंदू समाज के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. मोहम्मद बिन जायद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिंदी, इंग्लिश और अरबी भाषा में दीपावली के शुभकामना संदेश भेजे हैं.
ये भी पढ़ें- पायलट की यूनीफॉर्म पहनकर खाना बेच रहा ये शख्स, वजह जान हो जाएंगे भावुक
क्राउन प्रिंस ने ट्विटर पर हिंदी में शुभकामना संदेश भेजते हुए लिखा, ''रोशनी के त्योहार दिवाली के अवसर पर हम दुनिया भर में इसका जश्न मनाने वालों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं, साथ ही उनकी समृद्धि व प्रगति की कामना करते हैं.''
ये भी पढ़ें- मासूम-सी दिखने वाली ये नर्स ले चुकी है 8 नवजात बच्चों की जान, मामला जान कांप जाएगी रूह
बता दें कि मोहम्मद बिन जायद ने तीनों भाषाओं में लगभग एक ही समय तीनों ट्वीट किए हैं. लेकिन यूजर्स को उनका हिंदी ट्वीट सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक क्राउन प्रिंस के हिंदी ट्वीट को करीब 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि इंग्लिश ट्वीट को 3600 और अरबी ट्वीट को करीब 3 हजार लोग लाइक कर चुके हैं.
Source : News Nation Bureau