/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/01/untitled-design-54-85.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आपको याद है? एक कपल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. किसिंग की घटना लखनऊ शहर के बीचोबीच हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आपने भी देखा होगा. एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि आपको बता दें कि इस वीडियो में कोई कपल किस नहीं कर रहा है. हम आपको जो बताने जा रहे हैं उस पर आपको यकीन नहीं होगा. अगर हम आपसे कहें कि चलती स्कूटी पर एक लड़का दूसरे लड़के को किस कर रहा है तो क्या आप यकीन करेंगे? हमने एक पल के लिए भी नहीं सोचा कि कोई कैसे खुलकर किस कर सकता है. लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- लड़की को हुआ स्नेक कैचर से प्यार, फिर ऐसे करवाया प्री-वेडिंग शूट, देखें फोटो
किसिंग कांड का वीडिया वायरल
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच सड़क पर चलती स्कूटी पर दो युवक एक-दूसरे को किस कर रहे हैं. यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. 7 सेकेंड की इस क्लिप में दोनों युवक खुलेआम किस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद यह वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर का है, जहां दोनों युवकों ने इस तरह की किसिंग कांड को अंजाम दिया है.
#UttarPradesh: Video of 2 boys kissing on bike goes viral from Rampur, police respond
It filmed two pillion riders on a bike tripling involving in a liplock during their ride.#viral#viralvideo#indiahttps://t.co/RlcdzNOhRlpic.twitter.com/o22wKJsw7a— Siraj Noorani (@sirajnoorani) June 1, 2023
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बाइक पर किस करते हुए दो लड़कों का वीडियो रामपुर से वायरल हो रहा है. स्कूटी की सवारी के दौरान दो युवकों ने लिपलॉक कर लिया जबकि इस स्कूटी पर तीन लोग सवार थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. इस वीडियो पर पुलिस ने जवाब दिया कि इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि संबंधितों को ट्वीट के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने कार्रवाई की है
- दोनों युवक खुलेआम किस कर रहे हैं
- किसिंग कांड को अंजाम दिया है
Source : News Nation Bureau