/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/01/untitled-design-51-27.jpg)
वायरल फोटो( Photo Credit : Twitter/vivekk)
आजकल शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट की परंपरा चल रही है यानी शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन अपनी प्री-वेडिंग करवा रहे हैं. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन एक खास लोकेशन पर जाते हैं जहां बेहतरीन तस्वीरें ली जा सकती हैं. शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन दोनों अपनी यादों को सहेजने के लिए पैसे खर्च करते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी प्री-वेडिंग फोटोज वायरल हो जाती हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाता है, ऐसा लगता है कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है? जैसे इस प्री-वेडिंग की फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. हर कोई फोटो देख सवाल कर रहा है कि क्या भाई ऐसा भी प्री-वेडिंग चल रहा है?
इस खबर को भी पढ़ें- महिला ने गाया ऐसा गाना कि लोगों के कानों से निकला खून! देखें वीडियो
क्या ऐसी प्री-वेडिंग शूट देखी है?
इस पोस्ट को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्री-वेडिंग फोटोशूट. इस पोस्ट में थ्रेड के साथ कई तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो हैरान कर देने वाली हैं. पहली फोटो में आप देख सकते हैं कि लड़की नजर आ रही है. वहीं दूसरी तस्वीर में वह किसी पार्क में नजर आ रही हैं. तीसरी फोटो बिल्कुल हैरान करने वाली है, इस फोटो में आप एक सांप को देख सकते हैं, जो फन फैलाता दिखाई दे रहा है. चौथी फोटो में दिखाया जा रहा है कि लड़की सांप को देखकर डर जाती है.
Pre Wedding Photoshoot ❤️
A Thread: 🧵 pic.twitter.com/8vXpgTRMNK
— vivekk (@oyevivekk) May 27, 2023
आगे क्या होता है?
इसके बाद वह सांप को पकड़ने वाले बचावकर्मी को बुलाती है. रेस्क्यूर को कॉल करते ही आता है. ये पूरी कहानी तस्वीरों के जरिए आगे बढ़ रही है. रेस्क्यूर वाला आता है और सांप को पकड़ने की कोशिश करने लगता है. इसमें वह सफल भी हो जाता है. लड़की बचाने वाले को बताती है कि सांप कहां है. इसके बाद युवक अपनी कला से सांप को पकड़ लेता है. युवक को देखकर लड़की बहुत खुश हो जाती है. इस कड़ी में देखा जाएगा कि लड़की की शादी सांप पकड़ने वाले से हो जाती है. यानी वह उसके साथ फोटो क्लिक करवाती है, जैसे दूल्हा-दुल्हन करवाते हैं. अब ये फोटो काफी लोगों के बीच वायरल हो रही है.
— vivekk (@oyevivekk) May 27, 2023
— vivekk (@oyevivekk) May 27, 2023
HIGHLIGHTS
- ये फोटो काफी लोगों के बीच वायरल हो रही है
- आपने क्या देखा है ऐसी प्री-वेडिंग
- सांप के साथ फोटोशूट
Source : News Nation Bureau