/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/30/your-paragraph-text-27-21.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या सच में दो चींटियां ऐसा कर सकती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि दोनों चींटियों ने क्या किया. अगर हम आपसे कहें कि एक चींटी मिलकर एक कॉकरोच को उठा ले जाती है, तो क्या आप यकीन करेंगे? हम समझ सकते हैं कि ये बात यकीन करने लायक नहीं है. लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- जब एक लड़की सचिन के प्यार में हो गई पागल, फिर दोस्त ने खोल दी आंखें- 'सचिन क्या है सचिन में, लपू सा...'
दो चींटियों के हैरान कराने वाले कारनामे
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो चींटियां नजर आ रही हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि एक कॉकरोच के साथ दो चींटियां क्या कर रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कॉकरोच तड़प रहा है लेकिन चींटियां कॉकरोच को नहीं छोड़ रही हैं. दोनों काफी कोशिश करते नजर आ रही हैं. आगे के वीडियो तो उपलब्ध नहीं हैं लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि कॉकरोच पर चींटियां भारी पड़ रही हैं.
Two ants drag a cockroach by its antennae pic.twitter.com/k0uZ2XHUhe
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) July 30, 2023
चींटियों को हल्के में नहीं ले
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर ट्विटर यूजर्स रिप्लाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो बनाने वाला क्या कर रहा है? एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि उसे ये देखकर यकीन ही नहीं हो रहा कि क्या चींटियां सच में काम कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह वीडियो अद्भुत है, इससे पता चलता है कि अगर वे एक साथ आते हैं, तो सामने वाला व्यक्ति कमजोर हो जाएगा. एक यूजर ने लिखा कि याद रखें एकता में ताकत होता है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us