/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/30/your-paragraph-text-18-30.jpg)
सचिन से प्यार हो गया है( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
'सचिन क्या है सचिन में, लपू सा सचिन है, मुंह में से बोलने आवे ना, बोलता है ना वो, झींगुर सा लड़का है, उसे प्यार करेगी वो'. ये लाइन तो आपने सुनी ही होगी. जी हां, वही सचिन जिसके प्यार में 'सीमा' सीमा पर कर गई और सचिन के प्यार में आकर भारत की जमीन पर पैर रख दी. मीडिया में जब पूरा मामला आया तो कपल सोशल मीडिया पर छा गए हैं. अब सोशल मीडिया पर कपल पर खूब मीम्स बन रहे हैं. और जो लाइन आपने ऊपर पढ़ी, सचिन की पड़ोसी हैं, जब रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो महिला ने कुछ इस तरह जवाब दिया.
जो बाद में सोशल मीडिया पर धमाके की तरह फूट पड़ा. अब इस वायरल वीडियो पर वीडियो क्रिएटर्स जमकर वीडियो बना रहे हैं. जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वह अपने आप में एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज है. तो आइये वीडियो में देखते हैं.
सचिन हो जाता है दुखी
ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां नजर आ रही हैं. एक लड़की अपनी दोस्ती में बताती है कि मुझे सचिन से प्यार हो गया है. इसके बाद दूसरी लड़की सचिन के बारे में क्या कहती है. आप स्वयं सुन सकते हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जिस सचिन से लड़की प्यार करती है वो दोनों लड़कियों की बातें सुन रहा है. अपने बारे में यह बात सुनकर युवक बहुत दुखी हो जाता है. आपको बता दें कि यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है.
आखिर सचिन पर मजे क्यों?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह सचिन का दिल नहीं तोड़ना चाहता था, यह सुनकर कितना बुरा लगा होगा. एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि सचिन के बारे में ये सब कहना गलत है. एक यूजर ने लिखा कि वह सचिन के लिए ऐसा बोल रही हैं. अगर उन्हें सचिन भी मिल जाए तो ये बड़ी बात होगी. एक यूजर ने लिखा कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन वीडियो है. वीडियो पर लोगों के जमकर कॉमेंट्स आ रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau