/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/untitled-design-2023-07-09t174258538-17.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आपको वाइल्डलाइफ वीडियो देखना पसंद है तो यह वीडियो आपको बेहद पसंद आने वाला है. इस वायरल वीडियो में दो कछुओं की हरकतें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दोनों कछुए तेंदुए को परेशान करने का इरादा रखते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि हम जिससे पंगा लेने जा रहे हैं वह कोई आम जानवर नहीं है. उसके एक ही वार से उनकी हालत पतली हो जायेगी. खैर, कछुए कैसे मजे करते हैं, यह जानने के लिए यह वीडियो देखें.
इस खबर को भी पढ़ें- चप्पल पहनने से पहले हो जाएं सावधान, नहीं तो जा सकती है आपकी जान!
तेंदुआ अपने शिकार में फोकस
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप हैरान हो जाएंगे और कहेंगे कि आखिर ये कछुए चाहते क्या हैं? वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ ध्यान मुद्रा में बैठा है. उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह अपने शिकार मोड में एक्टिव है, लेकिन इन सबके बीच दो कछुए सामने आते हैं और तेंदुए के बगल से निकल रहे होते हैं, लेकिन तब तक कोई समस्या नहीं होती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कछुआ तेंदुए के पीछे बैठा है. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे तेंदुए का ध्यान शिकार से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तेंदुए को इसकी जरा सी भी भनक नहीं लगती है.
Mating tortoises interrupt hunting leopard pic.twitter.com/fIwKkjBP8M
— Insane Reality Leaks (@InsaneRealitys) July 9, 2023
लोगों ने कछुओं का खोला पोल
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के रिप्लाई सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तेंदुए को नहीं पता कि वह क्या कर रहा है? एक यूजर ने लिखा कि मुझे आश्चर्य है कि वह बिल्ली के पीछे ऐसा क्यों करना चाहता है? एक यूजर ने लिखा कि दोनों कछुए मजे कर रहे हैं लेकिन तेंदुए को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us