/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/untitled-design-2023-07-09t164016542-60.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
बरसात का मौसम आते ही हर जगह सांप जैसे सरीसृपों का आतंक नजर आने लगता है. इस मौसम में कहीं भी सांपों का निकलना आम बात है. इसलिए ऐसे मौसम में हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं जो अपने आप में हैरान करने वाला है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप इस मौसम में जागरूक हो जाएंगे कि सामान उठाने से पहले देख लेना चाहिए, नहीं तो अनहोनी को कोई नहीं रोक सकता.
इस खबर को भी पढ़ें- Delivery Boy ने आसमान में उड़ डिलीवर किया पिज्जा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल!
चप्पल के नीचे निकला सांप
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक चप्पल उठा रहा है. युवक को क्या पता कि चप्पल के नीचे सांप बैठा है. जब एक युवक चप्पल उठाता है तो एक छोटा सा सांप फन फैलाए नजर आता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप काफी गुस्से में दिख रहा है. ऐसे में आपको इस वीडियो को देखकर बारिश के मौसम में अपनी आंखें खुली रखनी होंगी.
वीडियो देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यार, मैं बिना देखे चप्पल पहनता हूं. भविष्य में ध्यान रखना होगा. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो पोस्ट करने के लिए धन्यवाद, आपने लोगों को जागरूक किया है. एक यूजर ने लिखा कि ये सांप कितना प्यारा है. एक यूजर ने लिखा कि सावन के महीने में देखा है. हमारे दिन पूरे हो गए. एक यूजर ने लिखा कि सांप को मारना नहीं भाई अभी सावन चल रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सांप का यह तो बच्चा है, इसे जंगल में छोड़ देना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि सांप बहुत प्यारा है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us