New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/untitled-design-2023-07-09t160759382-58.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : Twitter/@marcvidal)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल खबर( Photo Credit : Twitter/@marcvidal)
अगर आप पिज्जा प्रेमी है तो यह खबर आपके लिए हैं. जब भी आपको पिज्जा की तलब लगती है तो आप फोन उठाते हैं तो तुरंत ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर कर देते हैं. आपने देखा होगा कि सामान्य तौर पर, डिलीवरी करने वाले लोग साइकिल, दोपहिया या वैन पर ऑर्डर डिलीवर करने आते हैं. लेकिन समय के साथ अब पिज्जा ऑर्डर करने का तारीका बदलने वाला है. वो दिन दूर नहीं है कि आपके विंडो पर पिज्जा वाले दस्तक दे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ड्रोन से ऑर्डर डिलीवर होने का एक वीडियो सामने आया है. आपने अभी तक किसी डिलीवरी ब्वॉय को पिज्जा डिलीवरी करते हुए उड़ते हुए देखा या सुना नहीं होगा.
इस खबर को भी पढ़ें- ...तो हवा में ताबूत बन जाता विमान! टेकऑफ से पहले फ्लाइट में बवाल
डिलीवरी ब्वॉय सुपरहीरो की तरह आता है
जी हां, सुनने में भले ही यह आश्चर्यजनक लगे लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो दावों को सच साबित करता है. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, एक डिलीवरी ब्वॉय अपनी पीठ पर पिज्जा डिलीवरी बॉक्स लगाए हुए पिज्जा स्टोर में प्रवेश करता है. शख्स जेटपैक सूट पहने हुए नजर आ रहा है. पिज़्ज़ा स्टोर के काउंटर पर एक लड़की पिज़्ज़ा का पैकेट बॉक्स में रखती है. आदमी दुकान से बाहर निकलता है, अपना सूट पहनता है और हवा में ऊपर चला जाता है. वह आदमी दूर हरी भूमि पर उड़ जाता है. अंत में, वह लोगों से भरे एक शिविर में एक 'सुपरहीरो' की तरह उतरता है, जहां वो ऑर्डर किए गए पिज्जा को ऑर्डर करता है.
Domino's Pizza utilizó el "hombre cohete" por primera vez para repartir pizzas por aire. 🚀🍕 pic.twitter.com/46RHiKS9u8
— MΛRC VIDΛL (@marcvidal) June 27, 2023
क्या भारत में संभव है?
इस वीडियो एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 39 हजार लोगों ने देख लिया है. वही वीडियो के ऊपर ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इंडिया में यह सर्विस करेगा तो यहां तो इतने तार है कि उसमें ही फंस जाएगा. एक यूजर ने लिखा कि इस आइडिया को भारत में अप्लाई नहीं किया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau