New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/08/pc-34-65.jpg)
fligh-fight( Photo Credit : news nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
fligh-fight( Photo Credit : news nation)
...तो हवा में ताबूत बन जाता विमान! खबर क्रोशिया के कदर हवाई अड्डे की है, जहां एक फ्लाइट के टेकऑफ से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया. जब प्लेन रनवे पर था और लगभग उड़ान भरने की तैयारी कर चुका था, तभी अचानक एक शख्स चीखते हुए अपनी सीट से खड़ा होता है, प्लेन के दरवाजे के करीब पहुंचता हैं और उड़ान भरने को तैयार प्लेन का दरवाजा खींचने लगता है. इस पूरे खौफनाक मंजर का एक-एक लम्हा पास में खड़ा दूसरा शख्स अपने कैमरे में कैद कर लेता है...
बीते कुछ महीनों में हमने तमाम फ्लाइट्स में कई सारे कांड के बारे में सुना है, कई बार लड़ाई - झगड़े, तो कई बार पेशाब कांड. हालांकि इस बार जो हुआ है, वो बेहद ही भयानक था. अगर सही वक्त पर सही फैसला नहीं लिया गया होता, तो जमीन से हजारों फीट ऊपर उड़ता ये विमान ताबूत में तबदील हो जाता. चलिए पूरा वाकये जानें इससे पहले इस पूरे कांड का एक वीडियो देखें...
A British man was allegedly disturbed so badly by the passenger sitting next to him on a plane, that he tried to open the door of the plane and leave whilst it was still in the air.
First a woman in US now this. What is going on? pic.twitter.com/zAb96FySvI
— Dr. Anastasia Maria Loupis (@DrLoupis) July 6, 2023
दरअसल ये वीडियो क्रोशिया के कदर से लंदन जा रही रायनएयर की फ्लाइट का है. जब रायनएयर फ्लाइट टेकऑफ के लिए बिल्कुल तैयार थी, तभी एकाएक एक शख्स अपनी सीट से चिल्लाता हुआ उठाता है और तेजी से प्लेन का दरावाज खोलने के लिए आगे बढ़ता है. इसी बीच वो बार-बार 'ओपन द डोर-ओपन द डोर' चिल्लाने लगता है. वीडियो देख मालूम हो रहा है जैसे वो अपने बगल वाले यात्री से परेशान था और प्लेन से उतरने की जिद करने लगता है.
आदमी इस कदर आपे से बाहर था कि 2-3 आदमी मिलकर भी उसे रोक नहीं पा रहे थे. जब आदमी की हरकत और ज्यादा खतरनाक होने लगी, तभी उसे एयरपोर्ट से एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इसका वो बार-बार विरोध भी कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक उसे फिर अस्पताल ले जाया गया. इस वाकये के बाद, सोशल मीडिया पर पूरी घटना की तस्वीरें वायरल हो रही है. इसपर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिआएं कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau