New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/08/collage-maker-08-jul-2022-1239-pm-99.jpg)
Tiger Crossing Road In Maharashtra( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Tiger Crossing Road In Maharashtra( Photo Credit : Social Media)
Social Media Viral News: इंसानों को तो रोड पार करते बहुत पार देखा जाता है. लेकिन क्या हो जब जंगल का खूंखार जानवर सड़क पार करते हुए दिखे. एक पल के लिए आप भी इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिशों में लग जाएंगे. ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रह्मापुरी कस्बे में घटा. यहां एक सड़क पर जंगली बाघ रोड़ पार करते हुए देखा गया. खास बात ये कि लोगों ने भी अपनी समझदारी का परिचय दिया और दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को बाघ से कुछ दूर ही रोक लिया. वाहन चालकों ने जब देखा कि एक बाघ रोड़ पार करने की कोशिश कर रहा है तो सब ने अपनी सूझबूझ से काम लिया.
देखिए ये वायरल वीडियो
Tiger sighted just 4 kms away from Brahmapuri town in Chandrapur distt of Maharashtra.. At 6 PM on 6th July.. pic.twitter.com/QboEKQFdLJ
— Shrikant 🇮🇳 (@sdjoshi55) July 7, 2022
शालिनता से पार की रोड
दोनों ओर से वाहन चला रहे लोगों ने बाघ के लिए रास्ता बना लिया. और चुपचाप सड़क से कुछ दूर इस नजारे को देखने लगे. जंगल के एक किनारे से आते हुए बाघ ने भी पूरी शालिनता के साथ रोड पार कर ली और जंगल के दूसरी ओर चला गया. इस नजारे को सड़क पर मौजूद लोगों ने अपने- अपने फोन में कैद कर लिया. फोन का ये क्लिप अब खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः एंकर Tim Willcox पैर पसारे कैमरे में कैद! गुस्ताखी कैसे होगी माफ
वीडियो को मिल रहे हैं खूब व्यूज
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कल ही डाला गया है. अब तक इस वीडियो पर 2 लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज़ भी आ चुके हैं. लोगों की समझदारी की सोशल मीडिया यूजर्स खूब तारीफें कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS