New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/15/untitled-design-72-97.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
यह देखने वाली बात है कि हाथी और शेर आमने-सामने आ जाते हैं. यह पल अपने आप में हैरान करने वाला होता है.
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम सभी हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप एक पल के लिए दंग रह जाएंगे. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वीडियो में बाघ और हाथी एक साथ नजर आ रहे हैं. वही वीडियो के लिए कैमरामैन की तारीफ की जानी चाहिए कि उन्होंने इस मोमेंट को बहुत अच्छे से शूट किया है.
इस खबर को भी पढ़ें- पानी पीने पहुंचा हाथी तो बाघ ने कर दी हमला करने की गलती, वीडियो में देखें गजराज ने कैसे सिखाया सबक
हाथी और बाघ आमने-सामने
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी नजर आ रहा है. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो इसमें आपको एक बाघ भी नजर आएगा. हाथी एक छोटे से पोखर में खड़ा नजर आ रहा है. वह आराम से खड़ा है, इसी बीच ऊपर घाटी से एक बाघ जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बाघ को देखते ही हाथी आगबबूला हो जाता है. हाथी बाघ का पीछा करने लगता है लेकिन बाघ तेजी से भागने लगता है जैसे उसकी जान को खतरा हो.
Tigers and elephants tolerate each other fairly well in the wild.
But at times gentle giant shows who the boss is😊You can hear mobile calls in the background. Disgusting. Should mobiles be banned in side the Protected areas ? pic.twitter.com/7xWQAsfmbB
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 13, 2023
किसने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर और IFS सुशांत नंदा ने अपने हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि जंगल में बाघ और हाथी एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से सहन करते हैं. लेकिन कभी-कभी सज्जन बड़ा दिखाने के लिए कि बॉस कौन है? आप बैकग्राउंड में मोबाइल कॉल सुन सकते हैं. घिनौना, क्या संरक्षित क्षेत्रों में मोबाइलों पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए? खबर लिखे जाने तक वीडियो को 45 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जीप के इंजन की आवाज के बारे में क्या? बिजली में कनवर्ट करें?. एक यूजर ने लिख कि प्रकृति शक्ति का संतुलन बहुत अच्छे से बनाए रखती है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau