पानी पीने पहुंचा हाथी तो बाघ ने कर दी हमला करने की गलती, वीडियो में देखें गजराज ने कैसे सिखाया सबक

बड़े से बड़ा शिकारी भी हाथी पर हमला करने की गलती नहीं करता. क्योंकि हाथी को अगर गुस्सा आ जाए तो वह शिकारी को भी धूल चटा देता है. ऐसा ही एक वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tiger attack

Tiger Attack( Photo Credit : Twitter)

Viral Video: बड़े से बड़ा शिकारी भी हाथी पर हमला करने की गलती नहीं करता. क्योंकि हाथी को अगर गुस्सा आ जाए तो वह शिकारी को भी धूल चटा देता है. ऐसा ही एक वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसमें एक गड्ढे में पानी पीने पहुंचे एक हाथी पर हमला करने के लिए एक बाघ पहुंच गया. ये देखकर गजराज को गुस्सा आ गया और फिर जो हुआ वह देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, 
जंगल में बाघ और हाथी एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से सहन करते हैं, लेकिन कभी-कभी वह ये भी दिखा देते हैं कि बॉस कौन है.

Advertisment

गड्डे में पानी पीने पहुंचे हाथी पर हमला करने की बाघ की नाकाम कोशिश

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक हाथी गड्डे में भरे पानी में खड़ा हुआ है. शायद वह पानी पीने के लिए वहां पहुंचा है. इसी दौरान एक बाघ की नजर हाथी पर पड़ जाती है और वह हाथी पर हमला करने के लिए पहुंच जाता है. बाघ गड्ढे के आसपास घू्मकर मौके की तलाश करने लगता है कि वह किस तरह से हाथी पर हमला करे. हाथी भी बाघ को देख लेता है. कुछ देर तो हाथी बाघ से कुछ नहीं कहता लेकिन जब उसे लगता है कि बाघ अब वहां से जाने वाला नहीं है तो हाथी को गुस्सा आ जाता है और वह बाघ को सबक सिखाने के लिए चल देता है. हाथी को अपनी ओर आता देख बाघ की हालत खराब हो जाती है और वह दुम दबकर वहां से भागने लगता है.

हाथी की आक्रामकता देखकर बाघ समझ जाता है कि अब उसकी जान खतरे में है. इसीलिए वह हाथी के शिकार का इरादा छोड़कर अपनी जान बचाने में ही भलाई समझता है और वहां से भाग निकलता है.

Source : News Nation Bureau

Tiger Attack on bear Viral Video shocking video scary video elephant video Tiger attacks elephant
      
Advertisment