OMG: भर-भराकर गिर गया तीन मंजिला मकान...देखें वीडियो

इस खतरनाक वीडियो को (giedde) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो के स्लग में लिखा है, अगर आपके घर या दुकान के बगल में कोई खाली प्लॉट है, जिसमें खुदाई का काम चल रहा है,

author-image
Sunder Singh
New Update
HOUSE collapsed

house collapsed( Photo Credit : social media)

अगर आपके मकान की बगल में कोई खाली प्लॅाट है और उसमें निर्माण कार्य चल रहा है तो आप भी सावधान हो जाएं..क्योंकि वायरल वीडियो में तीन मंजिला मकान सिर्फ इसी वजह से गिर गया. क्योंकि उसकी बगल में खाली पड़े प्लॅाट में काम चल रहा था. वीडियो में मकान एक दम तास के पत्तों की तरह धड़ाम गिर गया. वीडियो देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. क्योंकि मकान ज्यादा पुराना बना हुआ नहीं था. हालांकि, इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. स्थिति को भांपते हुए मकान और उसके आसपास की दुकानों को तुरंत खाली करा लिया गया था. वीडियो सोशलम मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही यूजर्स के रिएक्शन्स भी काफी ज्ञानवर्धक आ रहे हैं..

Advertisment

यह भी पढें :बीन की धुन पर मस्त होकर नाचने लगा शख्स...जाने क्या है माजरा

इस खतरनाक वीडियो को (giedde) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो के स्लग में लिखा है, अगर आपके घर या दुकान के बगल में कोई खाली प्लॉट है, जिसमें खुदाई का काम चल रहा है, तो उस काम का विरोध करना या रुकवाना आपका हक है. क्योंकि इससे आपकी प्रॉपर्टी को भी भारी नुकसान हो सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तीन मंजिला मकान नजर आ रहा है. वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान है. कुछ ही सेकंड में पूरा का पूरा मकान भर-भराकर ढह जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो क्लिप कुछ ही सेकंड का है. लेकिन मकान गिरने की पूरी परिक्रिया उसमें साफ दिख रही है...

यह भी पढें :एक ऐसी दिव्यांग मां, जिसके नहीं है दोनों हाथ..पैरों से ही रखती है बेटी का ख्याल..देखें वीडियो

खाली प्लॅाट की वजह से गिरा मकान 
बताया जा रहा है कि खाली प्लॉट में की गई तोड़फोड़ और खुदाई की वजह से मकान के ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा. जिसके बाद उसमें दरारें पड़ने लगीं. समय रहते लोगों ने इसे भांप लिया और वहां से निकल जाने को कहा. फिर कुछ ही देर बाद मकान ताश की पत्तों की तरह ढह गया. वीडियो को अब तक 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इंस्टाग्राम यूजर्स लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, बेचारे का पूरा घर गिरा दिया. उसने कितनी मेहनत से इसे खड़ा किया होगा. दूसरे ने लिखा है. चलो समय रहते लोग निकल गए नहीं जान और माल दोनों का नुकसान हो जाता..

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 
  • मकान की बगल में खाली प्लॅाट बना वजह
  •  giedde नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो 
shoking video Trending Video Social Media Viral Video khbar jra hake Three storey house collapsed
      
Advertisment