एक ऐसी दिव्यांग मां, जिसके नहीं है दोनों हाथ..पैरों से ही रखती है बेटी का ख्याल..देखें वीडियो

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साराह तल्बी (Sarah talbi) बेल्जियम की रहने वाली हैं. वर्तमान में उनकी उम्र 38 साल है. बचपन से ही साराह के हाथ नहीं हैं. ऐसे में साराह ने सभी काम पैर से करना सीख लिया. वो अपने और अपने परिवार के लिए खाना बनाती हैं, कं

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साराह तल्बी (Sarah talbi) बेल्जियम की रहने वाली हैं. वर्तमान में उनकी उम्र 38 साल है. बचपन से ही साराह के हाथ नहीं हैं. ऐसे में साराह ने सभी काम पैर से करना सीख लिया. वो अपने और अपने परिवार के लिए खाना बनाती हैं, कं

author-image
Sunder Singh
New Update
sarah talbi

Mom Without Arms( Photo Credit : social media)

सोशल मीडिया बहुत सारे फनी व मजेदार वीडियो आपने देखें होंगे..लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं.. वह फनी नहीं बल्कि भावुक कर देने वाला है. वीडियो में एक ऐसी मां की कहानी है जो दोनों हाथ न होते हुए भी  (Mom Without Arms) अपनी 2 साल की बेटी का अच्छे से पालन-पोषण करती है.. इस भावुक कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही वीडियो देखकर लोग 38 वर्षिय मां को सैल्यूट करते हुए नहीं थक रहे हैं...वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है. खैर जो भी हो सराहा तलबी (Sarah talbi) की कहानी अव्यवस्थाओं का रोना रोने वालों के लिए नजीर है. आप भी वीडियो देखकर जरुर भावुक हो जाएंगे..

Advertisment

यह भी पढें:जब शैतान हिरन करने लगा बंदर की सवारी..लोग बोले बहुत याराना लगता है

दरअसल, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साराह तल्बी (Sarah talbi) बेल्जियम की रहने वाली हैं. वर्तमान में उनकी उम्र 38 साल है. बचपन से ही साराह के हाथ नहीं हैं. ऐसे में साराह ने सभी काम पैर से करना सीख लिया. वो अपने और अपने परिवार के लिए खाना बनाती हैं, कंप्यूटर पर आसानी से काम कर लेती हैं. साराह बताती हैं कि उन्हें कभी अफसोस नहीं होता है कि उनके हाथ नहीं हैं. साराह अपने पैरों से भी वो सब कुछ कर लेती हैं, जो हाथ से किया जाता है. जैसे अपने पैरों से अपने बाल झाड़ना, सब्ज़ियां काटना. आपको बता दें कि साराह की 2 साल की बेटी है. वो अपनी बेटी का ख्याल अच्छे से रखती हैं. साराह बताती है वह भाग्यवान जो उसे बेटी की सेवा करने का मौका मिल रहा है. हाथ न होने का मुझे कोई गम नहीं है..

साराह सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं... इंस्टाग्राम पर साराह के बेटी के साथ दर्जनों तस्वीर शेयर की हैं..साराह बताती हैं कि दिव्यांग होने के बावजूद भी मैं एक बच्ची की मां हूं. मेरे लिए ख़ुशी की बात है. मैं अपनी बच्ची का ध्यान रखती हूं. अपने पैर से ही उसके लिए खाना बनाती हूं, उसे पैर से ही खिलाती हूं. ज़िंदगी में कई परेशानियां आती हैं, ऐसे में हमें परेशानियों से नहीं घबराना चाहिए. वीडियो देखकर एक यूजर ने आपके होंसले को मेरा सैल्यूट है.. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है लोग बिना वजह सुविधाओं का रोना रोते हैं..ऐसे लोगों को एक बार साराह का वीडियो जरुर देखना चाहिए..वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है...

HIGHLIGHTS

  • वीडियो देख अचंभित और भावुक हो जाते हैं लोग
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
  •  मां कहती है मैं भाग्यवान हूं जो मुझे बेटी का ख्याल रखने का अवसर मिला है 

Source : News Nation Bureau

who does not have both hands shoking video Trending Video Social Media A handicapped mothe Mom Without Arms Sarah talbi
Advertisment