/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/16/taj-2-14-98.jpg)
युवक ने साइकिल के साथ क्या कर डाला( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ आइडिया नहीं होता है. यहां हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनमें से कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप एक पल के लिए अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यानी इस वीडियो में युवक ने अपनी साइकिल के साथ कुछ ऐसा किया है, जो जरूरी नहीं था, लेकिन यह वीडियो मजेदार है, इसलिए वीडियो का आनंद लें.
इस खबर को भी पढ़ें- सड़क पर साइकिल चलाते नर कंकाल का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों में मची भगदड़
साइकिल नहीं ये तो हवाई जहाज है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक साइकिल चलाता नजर आ रहा है. इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली है युवक की साइकिल, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस साइकिल को देखकर सड़क पर चल रहे राहगीर भी हैरान रह जाते हैं. एक राहगीर ने जब युवक की साइकिल के बारे में पूछा तो उसने अपनी साइकिल के बारे में बताया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक की साइकिल के आगे एक डायना लगी हुई है, जो हवा की मदद से घूम रही है. युवक ने अपनी साइकिल की तुलना हवाई जहाज से की है.
ये तो मेरा पड़ोसी है
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि कहां फंस गया, ये तो मेरा पड़ोसी है. एक यूजर ने लिखा कि ये काम सिर्फ यूपी वाले ही कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई बवाल नहीं, ये तो बवासीर है. कई यूजर्स वीडियो पर युवक के ऊपर मजे ले रहे हैं तो कुछ यूजर्स के कमेंट्स चौंकाने वाले हैं, जिन्हें पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us