/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/10/34-34-34-34-34-86.jpg)
यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
देश के कई हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी इतनी है कि घर से निकलने के लिए सोचना पड़ रहा है. अभी गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस मौसम से जुड़े मजेदार फोटोज सामने ला रहे हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. कुछ तो इतने फनी हो रहे हैं कि उन्हें देखकर ही हंसी आ रही है. जरा इस फोटो को देखिए, इस फोटो को देख हर कोई मजे ले रहा है. ये वायरल हो रही फोटो कहां की है ये तो पता नहीं चला है लेकिन सोशल मीडिया पर हर कोई इस फोटो को शेयर कर रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- जब कुत्तों के साथ डांस करने लगी लड़की, लोग बोले- 'बंसती कुत्तों के सामने नहीं नाचना'
एक AC और दो रूम
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि एक AC नजर आ रहा है. इसमें सबसे हैरानी की बात यह है कि एक AC दो कमरों में इस्तेमाल किया जा रहा है. फोटो को ध्यान से देखें तो दीवारों को तोड़कर ac सेट किया गया है. आप समझ सकते हैं कि ऐसे में दोनों घरों में कूलिंग हो जाएगी लेकिन सर्विस कैसे होगी ये सोचने वाली बात है. अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स इस फोटो को लेकर एक से बढ़कर एक मीम्स बना रहे हैं.
यूजर्स ने फोटो पर लिए मजे
इस तस्वीर को एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया है. फोटो शेयर करते हुए लिखा कि एक ac दो कमरों को ठंडा करने की हमारी तकनीक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए. फोटो पर यूजर्स के रिएक्शन भी चौंकाने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि सर्विस कैसी होगी? एक यूजर ने लिखा कि यार इसका फिल्टर कैसे साफ होगा? हर महीने गंदगी भर जाता है. कई यूजर्स के कमेंट्स फनी हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. एक यूजर ने लिखा कि गरीब आदमी का मजाक नहीं बनाना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- दो कमरे के लिए एक AC
- सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल
- क्या ये तकनीक काम कर पाएगा
Source : News Nation Bureau