viral video: ये हैं दुनिया के डिजिटल पक्षी...कारनामें जानकर रह जाएंगे हैरान

ट्विटर पर इस क्यूट वीडियो को (@DograTishaa) नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- क्या होता अगर पक्षियों के हाथ होते तो! वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पक्षी लैपटॅाप चला रहे हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
digital birds

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : social media)

इंटरनेट का जमाना है.. तो पक्षी (Birds) क्यों पीछे रहें.. जी हां आज हम आपको दुनिया के डिजिटल (digital) पक्षियों से मिलवाने जा रहे हैं. सुनने में कहानी फिल्मी लगेगी.. लेकिन देखने के बाद आप भी कहेंगे वाह... ये पक्षी लैपटॅाप  (Laptop) ओपरेट करने से लेकर सेल्फी (Selfie) लेना, गिटार बजाना आदि काम पूरी शिद्दत से करते हुए दिखाई देंगे. वीडियो देखकर आपको भी हैरानी जरुर होगी. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॅार्म पर अपलोड कर दिया गया है...जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है. खैर जो भी हो ये क्यूट वीडियो देखकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट जरुर आएगी. क्योंकि वीडियो है इतना शानदार.

Advertisment

यह भी पढें :पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में कस दिया नट...फिर हुआ ये...

दरअसल, ट्विटर पर इस क्यूट वीडियो को (@DograTishaa) नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- क्या होता अगर पक्षियों के हाथ होते तो! वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पक्षी लैपटॅाप चला रहे हैं. साथ ही गिटार बजाने से लेकर सेल्फी लेने तक वीडियो आपको गुदगुदाने पर मजबूर कर देगा. इस वीडियो को देखने के बाद लोग लोटपोट (Funny Videos) होकर हंस रहे हैं. इस फनी वीडियो को देखने के बाद आपकी सोच भी पक्षियों के प्रति बदल जाएगी. हालाकि आपको बता दें वीडियो को एडिट किया हुआ है... लेकिन ये फनी वीडियो आपको हंसने पर मजबूर जरुर कर देगा..

वीडियो देखने के बाद यूजर्स के फनी और शानदार कमेंट्स आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हालाकि वीडियो सही नहीं है.. लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही वीडियो में आपको क्रियटिविटी देखने को ज़रूर मिल रहा होगा. वीडियो को अब तक 13 हजार बार देखा जा चुका है. साथ ही तगरीबन एक हजार लोगों ने पसंद भी किया है. खैर जो भी हो आप वीडियो का आनंद जरुर लें..

HIGHLIGHTS

  • डिजिटल पक्षी लैपटॅाप चलाने से लेकर सेल्फी लेने तक हर काम में हैं पारंगत 
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पक्षियों का फनी वीडियो
  •  यूजर्स बोले इन्होने तो सबको ही फेल कर दिया

Source : News Nation Bureau

Social Media newsshoking vedio digital birds digital birds of the world़ funny videos
      
Advertisment