/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/02/34-34-95.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram/abhinavparashar0)
सोशल मीडिया पर अपने रंग-बिरंगे कपड़ों के लिए मशहूर उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उर्फी अक्सर अपने कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहती हैं. कई बार उन्हें ऐसे कपड़ों में देखा जाता है कि हर कोई हैरान रह जाता है. अब कुछ युवा उनके ड्रेसिंग सेंस से प्रभावित भी हो रहे हैं. यह सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन हकीकत यही है. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं उसे देखने के बाद आप पूछेंगे कि युवक को क्या हो गया है?
इस खबर को भी पढ़ें- युवक ने शेर को पत्थर से मार-मारकर खराब कर दी हालत, देखें वीडियो
उर्फी से प्रभावित हुआ युवक
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक यूट्यूबर एक युवक से बात कर रहा है. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात युवक के कपड़े हैं. युवक उर्फी की राह पर चल रहा है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि युवक उर्फी जावेद जैसी ही ड्रेस में नजर आ रहा है. हालांकि हम इसे ड्रेस भी नहीं कह सकते क्योंकि आप वीडियो में देख सकते हैं कि युवक के शरीर पर कपड़े नहीं हैं. यूट्यूबर के सवाल पर युवक अजीबोगरीब जवाब देता है. युवक कहता है कि हमने इस लुक के लिए 29 साल दिए हैं. बाकी युवक क्या कहता है आप खूद वीडियो सुनिए.
View this post on InstagramA post shared by Abhinav Parashar (Reporter Pappu ji) (@abhinavparashar0)
लुक को देखकर क्या कहा लोगों ने
इस वीडियो में एक यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम यूजर को पोस्ट किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप देख रहे हैं विनोद पटना का उर्फ भी बवाल है. एक यूजर ने लिखा कि ये उर्फी जावेद से भी अच्छे लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये उर्फी का अपमान है. एक यूजर ने लिखा कि 29 साल लग गए इस लुक के लिए अरे भाई कितनी मेहनत की. एक यूजर ने लिखा कि ये सब क्या देखने को मिल रहा है. हमने इसके लिए नेट नहीं रिजार्च किया था. वीडियो पर कई कॉमेंट्स आ रहे हैं, जो चौंकाने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये उर्फी का भाई खुर्फी है.
HIGHLIGHTS
- उर्फी के ड्रेसिंग सेंस से युवक प्रभावित
- ड्रेस में नजर आ रहा है
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau