New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/14/turtle-25.jpg)
खरगोश हुआ बेहोश, कछुए ने किया रॉक( Photo Credit : news nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
खरगोश हुआ बेहोश, कछुए ने किया रॉक( Photo Credit : news nation)
कछुए और खरगोश की कहानी तो आप सबने सुनी होगी. जहां खरगोश को अपनी तेज चाल पर घमंड होता है तो वहीं बेचारा कछुआ धीरे धीरे अपने कदम बढ़ाता है. अगर आपको ये कहानी याद नहीं है तो चलिए थोड़ा सा आपको इस कहने की झलक दिखा देते हैं. अपनी तेज़ चाल पर घमंड करके खरगोश कछुए को चुनौती देता है. कछुआ भी चुनौती स्वीकार करता है और फिर दोनों में एक रेस लगती है. काफी तेजी से खरगोश भागता है और उतने में खरगोश सोचता है कि वो आराम कर ले. जब तक खरगोश की आखें खुलती हैं तब तक कछुआ धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ जाता है. खरगोश तेज चाल बढ़ाने के बाद भी जीत नहीं पाता जब की कछुआ धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ें- योगी की जीत पर सोशल मीडिया पर चला बुलडोज़र
आपसे अगर पूछा जाए तो आप कहेंगे कि असल में जीतना खरगोश को चाहिए. लेकिन जीता कछुआ. ऐसी ही कहावत एक बार फिर सच हुई है. यहां देखें उस कहावत की झलक
Long Term Investors vs Short Term Traders pic.twitter.com/j8DT5eU7OC
— Stock Market News (@StockMKTNewz) March 13, 2022
ये वीडियो @StockMKTNewz के पेज से ट्वीट किया गया है और लिखा है Long Term Investors vs Short Term Traders. इस वीडियो को अब तक 1 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. और लोगों के ट्वीट भी काफी आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग भी इस बात को सच मान रहे हैं कि शार्ट टर्म इन्वेस्टर्स( Short Term Investors) से एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स( Long Term Investors) ज्यादा फायदे में रहते हैं. इसी में एक यूसर ने लिखा है- 'खरगोश को दौड़ना नहीं आता ऐसे ही शार्ट टर्म्स के इन्वेस्टर्स हैं'. ऐसे ही हज़ारों ट्वीट इस वीडियो पर आ रहें हैं.
HIGHLIGHTS