/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/10/modi-100.jpg)
जीत पर सोशल मीडिया पर चला बुलडोज़र ( Photo Credit : news nation)
विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर गीतों, नारों और मीम्स के जरिये और बढ़ावा देने की परंपरा बहुत पहले से चलती चली आ रही है. जैसे ही जनता की मनपसंद और समर्थन के साथ किसी पार्टी का बोलबाला होता है वैसे ही सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के मीम्स वायरल होने लगते हैं. इस बार के चुनाव में इनका कुछ ज्यादा बोलबाला हो गया है. कई प्रसिद्ध गायकों, लोक कलाकारों ने गीत गाए और प्रदेश की स्थिति को पक्ष-विपक्ष की नजरों से बयां किया गया है. हालांकि इन गानों से ही पलटवार किया जाता है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चित रवि किशन के यूपी में सब बा के जवाब में लोक गायिका नेहा राठौर का ‘यूपी में का बा’ का गीत रहा सोशल मीडिया में चले इस गीत के जरिये समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा. इसी कड़ी में मीम्स भी पीछे नहीं हैं. पुष्प मूवी के मीम्स से लेकर बुलडोज़र इज बैक के मीम्स भी खूब वायरल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- योगी बाबा बड़े लड़ैया, आएंगे तो योगी ही' जैसे गीतों से समर्थक मना रहे हैं जश्न
इस कड़ी में बलडोज़र से लेकर दूरबीन से EVM देखने वाले सपा नेता कहकर बनाए गए मीम्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यहां देखें कुछ मज़ेदार मीम्स -
पहले नंबर पर आता है फिर से बुलडोजर चलेगा. ये मीम सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ है. हर तरफ खुशी की लहर के साथ को शेयर किया साथ ही कम्मेंट भी किया है.
फिर से बुलडोजर चलेगा..https://t.co/KiTW4EtjRYpic.twitter.com/uZ5zfUDpat
— Arun Yadav (@beingarun28) March 10, 2022
वहीं दूसरे स्थान पर गुजरात से बीजेपी के लीडर दिनेश देसाई ने लिखा पिंकी डूबी, माया डूबी, अबकी डूबे जयंत, चाप के फिर बुलडोज़र दौड़ा, सीएम बनिहे महंत।जोगीरा सारा रा रा रा रा.
पिंकी डूबी, माया डूबी, अबकी डूबे जयंत,
— Dinesh Desai (@idineshdesai) March 10, 2022
चाप के फिर बुलडोज़र दौड़ा, सीएम बनिहे महंत।
जोगीरा सारा रा रा रा रा। 😂 https://t.co/QjUuQJ6FOg
तीसरे नंबर पर ओवैसी के ऊपर भी मीम्स बनाने से मीमेर्स पीछे नहीं हेट.
Meanwhile Asaduddin Owaisi after getting "ZERO" in UP
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) March 10, 2022
Jai shree ram 🙏https://t.co/tgZzdRIM2ppic.twitter.com/Opss8XwC6W
चौथे स्थान पर कमलजीत शेरावत ने ट्वीट किया - दूरबीन से EVM देखने वाले सपा नेता..!! आज के बाद दूरबीन से विधानसभा देखेंगे…!!! ये पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ इसपर लोगों ने मोदी और योगी के नारे लगाने शुरू कर दिए.
दूरबीन से EVM देखने वाले सपा नेता..!!
— Kamaljeet Sehrawat (@kjsehrawat) March 10, 2022
आज के बाद दूरबीन से विधानसभा देखेंगे…!!!https://t.co/dQR8AlqVWg
पांचवे स्थान पर पुष्प फिल्म के एक्शन को कॉपी करके मीम्स बनाया गया. ट्वीट किया गया BJP ante flower anukunnava .. BJP Ante Fireee
BJP ante flower anukunnava .. BJP Ante Fireee 🔥🔥https://t.co/tuJlVSu9WTpic.twitter.com/BZnbfhn70r
— Vikas Chopra (@Pronamotweets) March 10, 2022
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया में चले इस गीत के जरिये समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा
- इसी कड़ी में मीम्स भी पीछे नहीं हैं
- बुलडोज़र इज बैक के मीम्स भी खूब वायरल हुए