New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/penting-74.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : social media)
सोशल मीडिया जहां एक और लोगों के मनोरंजन का साधन बना हुआ है. वहीं कई ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं. जिन्हे देखकर रोना आ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर आपकी आंखों से आंसू टपक सकते हैं. क्योंकि वीडियो में बुजुर्ग की बेबसी साफ दिख रही है. वीडियो सोशल मी़डिया के अलग-अलग प्लेटफॅार्म पर पर शेयर किया जा चुका है. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा भी जा चुका है. खैर जो भी हो वीडियो देखकर जहां मन भावुक (imotions) हो जाएगा. वहीं सीख भी मिलेगी. क्योंकि वीडियो के अंत में बुजुर्ग के चेहरे पर प्यारी सी जो मुस्कान आती है. वह भी काबिले तारीफ है.
दरअसल, यह वीडियो @goodnews ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में पेरिस का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक बुजुर्ग हाथ में बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग लिए खड़ा है. साथ ही वह हर आने-जाने वाले से पेंटिंग को खरीदने का निवेदन भी करता है. लेकिन कोई उसकी पेंटिंग को नहीं खरीदता है. लेकिन इसके बावजूद भी कोई बुजुर्ग व्यक्ति अपनी कोशिश नहीं छोड़ता है. देखते ही देखते जो महिला यह वीडियो शूट कर रही होती है उसका दिल पसीज जाता है और वह बुजुर्ग शख्स से पेंटिंग खरीद लेती है. पेंटिंग खरीदते ही बुजुर्ग के चेहरे पर जो मुस्कान देखने को मिलती है. वह आनंदित करने वाली है. बुजुर्ग व्यक्ति महिला को धन्यवाद कहकर चला जाता है.
(Paris)I’ve seen him frequently in the neighbourhood but it was the first time I saw him selling anything. He said he liked to paint & this was from his collection.He asked for 30 euros but I thought it was quite fine and offered 40..."
— GoodNewsCorrespondent (@GoodNewsCorres1) September 1, 2021
🎥@MessyNessyChicpic.twitter.com/owaPa6iAgS
यह भावुक और शानदार वीडियो देखकर यूजर्स के अपने-अपने अंदाज में कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा है कि बुजुर्ग की बेबसी देखकर रोना आ गया. पेंटिंग खरीदने वाली महिला को सैल्यूट है. एक यूजर ने लिखा है वास्तव में एक पल के लिए मै भी भावुक हो गया था. खैर जो भी हो इस तरह के वीडियो एक संदेश तो छोड़कर जाते ही हैं. इस तरह की खूबसूरत वीडियो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी होती हैं.
HIGHLIGHTS