/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/05/collage-maker-05-jul-2022-0131-pm-59.jpg)
Teacher brutally thrashes boy with stick( Photo Credit : Social Media)
Social Media Viral Video: अक्सर पैरेंट्स आजकल के बच्चों को अपने समय की बातें बताते हैं. वे कहते हैं कि उनके समय में गुरुजी हाथों- पैरों पर डंडो से जमकर खूब वार करते थे. बच्चे घर आकर पैरेंट्स को भी शिकायत नहीं लगा सकते थे क्योंकि ऐसा करने पर पैरेंट्स भी जमकर धुलाई कर देते थे. वहीं आज कल के बच्चों के लिए कहा जाता है कि वे ज्यादा निडर हो गए हैं और टीचर का खौफ तो मानो उन्हें कभी छू कर भी नहीं जाता. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आपके भी सारे भ्रम दूर होने वाले हैं.
देखिए ये वायरल वीडियो
Dear Sir/Madam,@MinistryWCD@EduMinOfIndia@smritiirani I am writing to express my dismay about the violence against child in the local tution centre in patna. Therefore kindly take serious cognizance and take the action against this culprit in the name of teacher. #DHANARUApic.twitter.com/E4x9w2zbAZ
— Rajan kumar (@rajankumarmdb95) July 4, 2022
क्रूरता की हद पार करता ट्यूशन टीचर का ये वायरल वीडियो
ये वायरल वीडियो बिहार की राजधानी पटना का बताया जा रहा है. जिसमें एक ट्यूशन टीचर पहले बच्चे को डंडे से मारते दिख रहा है. इतना ही नहीं डंडे के तेज वारों से जब डंडा ही टूट जाता है तो टीचर हाथों से कभी चांटे तो कभी घूसों से मासूम को मारते दिख रहा है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स की आंखों में अंगारे आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश में Swiggy डिलिवरी ब्वॉय ने घोड़े पर सवार हो पहुंचाया फूड, वीडियो मचा रहा है तहलका
महज 5 साल का है मासूम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीडियो में नजर आ रहा बच्चा केवल 5 साल का है. जो कोचिंग में टीचर की भयावहता का शिकार हो रहा है. इस मासूम को पिटते देख दूसरे बच्चे भी सहमे हुए नजर आ रहे हैं. मामला पटना के मसौढ़ी का बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि बच्चे टीचर की मार से बेहोश हो गया. जब गांव वालों के सामने टीचर की क्रूरता का वीडियो आया तो गांववालों ने भी टीचर को जमकर धो दिया.
HIGHLIGHTS
- वीडियो में नजर आ रहा बच्चा केवल 5 साल का है
- मासूम को पिटते देख दूसरे बच्चे भी सहमे हुए दिखे