क्रूरता की सारी हदें पार! ट्यूशन टीचर का ऐसा रूप देख लाल- पीले हो जाएंगे आप

Social Media Viral Video: आज कल के बच्चों के लिए कहा जाता है कि वे ज्यादा निडर हो गए हैं और टीचर का खौफ तो मानो उन्हें कभी छू कर भी नहीं जाता. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आपके भी सारे भ्रम दूर होने वाले हैं.

Social Media Viral Video: आज कल के बच्चों के लिए कहा जाता है कि वे ज्यादा निडर हो गए हैं और टीचर का खौफ तो मानो उन्हें कभी छू कर भी नहीं जाता. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आपके भी सारे भ्रम दूर होने वाले हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Teacher brutally thrashes boy with stick

Teacher brutally thrashes boy with stick( Photo Credit : Social Media)

Social Media Viral Video: अक्सर पैरेंट्स आजकल के बच्चों को अपने समय की बातें बताते हैं. वे कहते हैं कि उनके समय में गुरुजी हाथों- पैरों पर डंडो से जमकर खूब वार करते थे. बच्चे घर आकर पैरेंट्स को भी शिकायत नहीं लगा सकते थे क्योंकि ऐसा करने पर पैरेंट्स भी जमकर धुलाई कर देते थे. वहीं आज कल के बच्चों के लिए कहा जाता है कि वे ज्यादा निडर हो गए हैं और टीचर का खौफ तो मानो उन्हें कभी छू कर भी नहीं जाता. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आपके भी सारे भ्रम दूर होने वाले हैं.

Advertisment

देखिए ये वायरल वीडियो

क्रूरता की हद पार करता ट्यूशन टीचर का ये वायरल वीडियो
ये वायरल वीडियो बिहार की राजधानी पटना का बताया जा रहा है. जिसमें एक ट्यूशन टीचर पहले बच्चे को डंडे से मारते दिख रहा है. इतना ही नहीं डंडे के तेज वारों से जब डंडा  ही टूट जाता है तो टीचर हाथों से कभी चांटे तो कभी घूसों से मासूम को मारते दिख रहा है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स की आंखों में अंगारे आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश में Swiggy डिलिवरी ब्वॉय ने घोड़े पर सवार हो पहुंचाया फूड, वीडियो मचा रहा है तहलका

महज 5 साल का है मासूम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीडियो में नजर आ रहा बच्चा केवल 5 साल का है. जो कोचिंग में टीचर की भयावहता का शिकार हो रहा है. इस मासूम को पिटते देख दूसरे बच्चे भी सहमे हुए नजर आ रहे हैं. मामला पटना के मसौढ़ी का बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि बच्चे टीचर की मार से बेहोश हो गया. जब गांव वालों के सामने टीचर की क्रूरता का वीडियो आया तो गांववालों ने भी टीचर को जमकर धो दिया.

HIGHLIGHTS

  • वीडियो में नजर आ रहा बच्चा केवल 5 साल का है
  • मासूम को पिटते देख दूसरे बच्चे भी सहमे हुए दिखे
Viral Video Bihar Viral Video Teacher thrashes boy Teacher thrashes boy Bihar Teacher thrashes boy Video Teacher thrashes boy Viral Video
      
Advertisment