New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/04/collage-maker-04-jul-2022-0906-am-90.jpg)
Swiggy Delivery Agent Rides On Horse For Order Delivery( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Swiggy Delivery Agent Rides On Horse For Order Delivery( Photo Credit : Social Media)
Swiggy Delivery Agent Rides On Horse For Order Delivery: ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी के एजेंट्स को डिलिवरी समय से करनी होती है. ऐसा नहीं करने पर जहां एक ओर कस्टमर का गुस्सा झेलना पड़ता है तो दूसरी ओर कंपनी से फटकार मिलती है. कई बार सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है तो कभी मौसम की मार को झेलना होता है. ऐसे में डिलवरी एजेंट का काम चैलेंजिंग हो जाता है. इसी कड़ी में ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy)के एक डिलवरी एजेंट का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरत में है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
वीडियो क्रेडिट- just A Vibe
घोड़े पर सवार हो ऑर्डर की डिलिवरी
यूजर्स वीडियो को देखकर कर अचरज में हैं. दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy)का एक डिलिवरी एजेंट शाही अंदाज में सड़कों पर दिखा. वायरल हो रहा वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में स्विगी (Swiggy)का डिलवरी एजेंट घोड़े पर सवार है. वह सड़क पर घोड़े पर सवार फूड डिलिवरी के लिए जाता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स डिलवरी एजेंट की खूब तारीफें कर रहें हैं
ये भी देखेंः Live Show में बच्चे ने खींची हाथ से आईडी, रिपोर्टर पापा परेशान!
काम के लिए डेडिकेशन देख हर कोई हैरान
दरअसल इन दिनों मुंबई में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में डिलिवरी एजेंट्स को बारिश से जूझ कर फूड पहुंचाना पड़ रहा है. सड़कों पर जलभराव की स्थितियों के बीच स्विगी का डिलिवरी एजेंट अपनी ड्यूटी को करते हुए अनोखे अंदाज में कैप्चर हुआ है.
HIGHLIGHTS