भारी बारिश में Swiggy डिलिवरी ब्वॉय ने घोड़े पर सवार हो पहुंचाया फूड, वीडियो मचा रहा है तहलका

Swiggy Delivery Agent Rides On Horse For Order Delivery: ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy)के एक डिलवरी एजेंट का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरत में है. 

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Collage Maker 04 Jul 2022 09 06 AM

Swiggy Delivery Agent Rides On Horse For Order Delivery( Photo Credit : Social Media)

Swiggy Delivery Agent Rides On Horse For Order Delivery: ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी के एजेंट्स को डिलिवरी समय से करनी होती है. ऐसा नहीं करने पर जहां एक ओर कस्टमर का गुस्सा झेलना पड़ता है तो दूसरी ओर कंपनी से फटकार मिलती है. कई बार सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है तो कभी मौसम की मार को झेलना होता है. ऐसे में डिलवरी एजेंट का काम चैलेंजिंग हो जाता है. इसी कड़ी में ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy)के एक डिलवरी एजेंट का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरत में है. 

Advertisment

आप भी देखिए ये वायरल वीडियो

वीडियो क्रेडिट- just A Vibe

घोड़े पर सवार हो ऑर्डर की डिलिवरी

यूजर्स वीडियो को देखकर कर अचरज में हैं. दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy)का एक डिलिवरी एजेंट शाही अंदाज में सड़कों पर दिखा. वायरल हो रहा वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में स्विगी (Swiggy)का डिलवरी एजेंट घोड़े पर सवार है. वह सड़क पर घोड़े पर सवार फूड डिलिवरी के लिए जाता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स  डिलवरी एजेंट की खूब तारीफें कर रहें हैं

ये भी देखेंः Live Show में बच्चे ने खींची हाथ से आईडी, रिपोर्टर पापा परेशान!

काम के लिए डेडिकेशन देख हर कोई हैरान
दरअसल इन दिनों मुंबई में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में डिलिवरी एजेंट्स को बारिश से जूझ कर फूड पहुंचाना पड़ रहा है. सड़कों पर जलभराव की स्थितियों के बीच स्विगी का डिलिवरी एजेंट अपनी ड्यूटी को करते हुए अनोखे अंदाज में कैप्चर हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में भारी बारिश के बीच स्विगी का एजेंट कर रहा डिलिवरी
  • घोड़े पर सवार डिलिवरी एजेंट का वीडियो भा रहा है लोगों को खूब
swiggy delivery swiggy food Swiggy Viral Video Swiggy Agent On Horse Video Viral Video Swiggy Agent On Horse social media news
      
Advertisment