/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/25/untitled-design-2023-06-25t224925824-80.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आप चाय पीने के शौकीन हैं? अगर हां तो ये वीडियो देखकर आपको गुस्सा आने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद चाय प्रेमी कहेंगे कि ये प्रयोग किसने किया है. हम आपको चाय का एक अलग अंदाज दिखाने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रयोग को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जहां तक ​​हमारा मानना ​​है आपने यह प्रयोग पहले कभी नहीं देखा है? चाय एक ऐसी प्यारी चीज पेय पदार्थ है कि हमारे देश में लगभग लोगों अपनी होंठो से हर सुबह लगाया करते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- बोलेरो में मिट्टी ले जाने का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग बोले- विधायक जी घर जा रहा है क्या?
चाय में डाला रसगुल्ला
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रसगुल्ला नजर आ रहा है. वह कुल्हड़ में रसगुल्ला को रखता है. इसके बाद का नजारा देखकर आप हैरान रह जाएंगे. चाय वाला कुल्हड़ में रसगुल्ला डालकर चाय डालता है. आप यह देखकर क्रोधित क्यों हो रहे हैं? जहां तक ​​हमें लगता है कि इस प्रयोग को देखने के बाद आप कुछ न कुछ प्रतिक्रिया जरूर देंगे.
वीडियो को देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि मेरे दो सबसे अच्छे खाने के सामान बर्बाद हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैगी भी डाल दीजिए. इसमें अच्छा क्या है? एक यूजर ने लिखा कि ये क्या हो रहा है, इन लोगों को मार क्यों नहीं देता कोई. वह ऐसा खाने के साथ कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने चाय को भी छू लिया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us