/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/31/t20-world-cup-46.jpeg)
file photo( Photo Credit : social media)
T20 world cup:भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का विराट मुकाबला है. दोनों टीमें करो या मरो के लिए मैदान में डटी हुईं हैं. आपको बता दें कि दोनों टीमें सुपर-12 राउंड के 16वें मुकाबलें में आमने-सामने हैं. सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 की इन दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए दोनों टीमों को आज हर हाल में मैच जीतना होगा. क्योंकि भारत अभी पाकिस्तान से मिली करारी शिकस्त को भुला भी नहीं पाया है. साथ ही देश के दर्शक उन्हे काफी लताड़ भी लगा चुके हैं. अब सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की काफी होंसला-अफजाई की जा रही है.
Let's go 🇮🇳💪💙#INDvsNZpic.twitter.com/gSEVccluA2
— Sneha Dwivedi (@_snehadwivedi) October 31, 2021
यह भी पढें :दिवाली स्पेशल: इन केन्द्रीय कर्मचारियों के खाते में जमा होंगे 28000 रुपए, जानें Modi सरकार की घोषणा
इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी. पॉइंट्स टेबल में दोनों का खाता नहीं खुला है. मैच से इंडियन फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर #INDvsNZ टॉप ट्रेंड कर रहा है. फैंस मीम्स के जरिए अपनी टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं.
Everyone to Gambhir now🙂#INDvsNZ#T20WorldCuppic.twitter.com/1wZWkiseCn
— Krish Bhatia (@KrishBhatia333) October 30, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने पांच विकेट से हराया था. भारत फिलहाल अपने ग्रुप की अंक तालिका में पांचवें और न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है. वहीं, पाकिस्तानी टीम लगातार तीन मैच जीतकर अंतिम चार में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है.
Trent Boult said he hopes to mirror what Shaheen did to India #INDvsNZpic.twitter.com/cjRPL1KzhN
— Ariha Fatimah⁷ Paints (@arihafatimah) October 30, 2021
HIGHLIGHTS
- यूजर्स हौसला-अफजाई के लिए कर रहे पोस्ट
- खिलाड़ियों के उत्साह के लिए कर रहे तरह-तरह के रिएक्शन्स साझा
- कुछ यूजर्स ने कोहली के टॅास हारने पर किया ट्रोल
Source : News Nation Bureau