'सुपर-ह्यूमन डीएनए': 102 वर्षीय महिला ने फ्लू, कैंसर और फिर 2 बार कोरोना को मात दी

102 साल की महिला एंजेलिना फ्रीडमैन ने कोरोना को 2 बार मात दी है.

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
Angelina Friedman

एंजेलिना फ्रीडमैन ( Photo Credit : North Westchester Restorative Therapy & Nursing Center)

जहां पूरी दुनिया कोरोना संकट से त्राहीमाम कर रही है, वहीं दूसरी ओर न्यू यॉर्क में रहने वाली 102 साल की बुजुर्ग महिला एंजेलिना फ्रीडमैन ने कोरोना को 2 बार धूल चटा दी है. यही नहीं इस महिला ने 1918 में स्पैनश फ्लू, उसके बाद कैंसर को भी मात दी. 

Advertisment

आपको बता दें की एंजेलिना को इन सब परेशानियों के बाद अभी भी वो बुल्कुल ठीक हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट ने एंजेलिना का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्हें मार्च में कोरोना संक्रमण हुआ था और उसके बाद अक्टूबर में वो कोरोना से ग्रस्त हो गईं थीं. दोनों ही बार उन्होंने कोविड-19 को मात दी. 17 नवंबर के बाद एंजेलिना की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई.

यह भी पढ़ें- 'रियल-लाइफ मोगली' कहकर चिढ़ाते थे लोग, क्राउडफंडिंग के जरिए मिले लाखों रुपये

फ्रीडमैन की बेटी का कहना है कि "मेरी मां एक सर्वाइवर हैं, उनके पास सुपर-ह्यूमन डीएनए है" 100 साल से ऊपर की उम्र में भी उन्होंने जिस तरह कोरोना की चपेट में आने के बाद रिक्वरी की है, उससे सभी हैरान हैं. 102 साल की उम्र में एंजेलिना ने कोरोना को हरा कर मिसाल कायम की है कि इससे डरने की नहीं, हिम्मत रखने की जरुरत है. आपको बता दें कि एंजेलिना को जब कैंसर हुआ था, उसके बाद से उन्हें अच्छे से दिखना और सुनना बंद हो गया था. 

Source : News Nation Bureau

Viral News covid19 New York Angelina Friedman
      
Advertisment