Advertisment

'रियल-लाइफ मोगली' कहकर चिढ़ाते थे लोग, क्राउडफंडिंग के जरिए मिले लाखों रुपये

रवांडा में एक शख्स को लोकल लोग 'असली मोगली' कहकर बुलाते हैं. जानिए, कौन है ज़ांज़ीमन ऐली जिसे मिला लाखों का फंड

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
Zanziman Ellie of Rwanda

ज़ांज़ीमन ऐली( Photo Credit : YouTube- Afrimax TV)

Advertisment

पूर्वी अफ्रीका में रवांडा में 21 साल के एक शख्स को लोकल लोग असली मोगली कहकर बुलाते हैं. दरअसल, अफ्रीकी लड़के ज़ांज़ीमन ऐली को माइक्रोसेफली डिसऑर्डर है. जिसकी वजह से ऐली का सिर आम लोगों के मुकाबले बड़ा हो गया है और ऐली औरों से अलग दिखता है. जिसकी वजह से लोगों ने उसे चिढ़ाना शुरु कर दिया. लोगों की इस बात से तंग आकर ऐली ने अपना ज्यादातर समय जंगल में बिताना शुरु कर दिया. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐली ने जंगल में रहकर कई किलोमीटर तक पैदल चलना, पेड़ों पर आसानी से चढ़ना सीख लिया. 

ऐली की मां ने बताया कि लोग उसके अलग दिखने की वजह से बहुत उसे बहुत परेशान करते थे. जिस वजह से वो पढ़ाई के लिए स्कूल भी नहीं गया. साथ ही उसे देखने और सुनने में भी दिक्कत है.

यह भी पढ़े- मालिक को बाइक पर बैठा कर घुमाता है यह कुत्ता, वीडियो हो रहा Viral

लेकिन दुनिया में हर कोई एक जैसा नहीं है. जहां एक तरफ उसे परेशान करने वाले मौजूद हैं तो वहीं उसकी मदद के लिए भी लोग आगे आए. आपको बता देते हैं कि लोगों ने क्राउडफंडिंग के जरिए ऐली के लिए 2,92,017 रुपये की मदद जुटाई. 

Source : News Nation Bureau

Viral News microcephaly Rwanda Real life Mowgli Zanziman Ellie
Advertisment
Advertisment
Advertisment