/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/05/untitled-design-2023-10-05t205501021-18.jpg)
फिजिक्स वल्लाह की क्लास चल रही थी( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
शिक्षकों का महत्व हम सभी के जीवन में महत्वपूर्ण है. आज हममें से कई लोग किसी न किसी स्तर पर पहुंचे हैं, इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे सभी शिक्षकों का है. इसलिए हमने उनका बिना शर्त सम्मान आज भी करते आ रहे हैं. हालांकि, आज के समय के साथ कई चीजें बदल गई हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाली बात है. हम आपके साथ एक टीचर का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक छात्र बीच क्लास में अपने ही टीचर की पिटाई कर देता है. जो अब सोशल मीडिया पर सामने आ है और तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- जब मेट्रो की छत पर दौड़ने लगा युवक, फिर जो हुआ...देख हैरान हो जाएंगे आप
स्टूडेंट ने बीच क्लास में शिक्षक को चप्पल से मारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर बड़े आराम से पढ़ा रहे हैं. दरअसल, ये लाइव क्लास चल रही है, जहां शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं. लेकिन टीचर को क्या पता था कि उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जो हमेशा उनकी यादों में बस जाएगा. टीचर क्लास ले रहे होते हैं, इसी दौरान एक छात्र डेस्क के पास आता है और अपने टीचर को चप्पल से मारना शुरू कर देता है. छात्र एक नहीं बल्कि कई बार मारता है. यह देखकर शिक्षक भी हैरान हो जाते हैं.
Slap-Kalesh b/w Physicswallah Student and Teacher during Live class (Sir ko Do Chappal maar ke chala gya) pic.twitter.com/cHUO3omhsy
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 5, 2023
वीडियो देख भड़के लोग
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि फिजिक्स वल्लाह की क्लास चल रही थी, जहां ये पूरी घटना घटी है. हालांकि, अभी तक वीडियो से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, इसलिए हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते. इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमारे जमाने में गुरूओं को भगवान माना जाता था लेकिन अब ये हाल हो गया है.
HIGHLIGHTS
- टीचर क्लास ले रहे होते हैं
- एक छात्र डेस्क के पास आता है
- फिजिक्स वल्लाह की क्लास चल रही थी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us