New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/R-8-12.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
यदि किसी व्यक्ति को पानी न मिले तो उसका गला दिन भर सूखने लगता है. यह नियम जानवरों के साथ-साथ इंसानों पर भी लागू होता है.
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
दुनिया के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. बढ़ते तापमान की वजह से इंसानों के साथ सबसे ज्यादा जानवरों पर इसका असर दिखाई दे रहा है. पशुओं को पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा है. जंगलों में तालाब और छोटे तालाब सूख गए हैं. यह वायरल वीडियो उसी का एक सटीक उदाहरण है. गिलहरी पानी के लिए तड़पती है, पानी मिलते ही उसमें जान आ जाती है. ये वीडियो वाकई दिल को छू लेने वाला है.
इस खबर को भी पढ़ें- सुहागरात के दिन हुई दूल्हा-दुल्हन की मौत, बेड पर मिली दोनों की लाशें
गिलहरी को आखिर में मिली जान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक और एक गिलहरी नजर आ रहे हैं. युवक गिलहरी को पानी पिला रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिलहरी कितनी प्यासी लगी होगी, ऐसा लगा रहा है कि वह प्यास से तड़प रही है. आप समझ सकते हैं कि अगर यह युवक समय पर नहीं मिला तो गिलहरी की जान चली गई. पानी पीते ही युवक के हाथ पर गिलहरी चढ़ जाती है. मानो पानी देने के लिए धन्यवाद कह रही हो.
Interacting with nature, trumps observing nature.
All that chattering, creates jaw tension. This girl loves a facial massage. 😊 pic.twitter.com/asJIouAWBT
— Ricky T 🚀🚘🐶 (@TalbottRicky) June 5, 2023
ट्विटर यूजर्स ने की तारीफ
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इंसानियत अभी जिंदा है. एक यूजर ने लिखा कि अपने घरों के पास पानी रखने से ऐसे जानवरों को काफी राहत मिलेगी. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है लेकिन ये ये भी दिखाता है कि हमने पानी के सारे स्रोत खत्म कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि प्रकृति के साथ बातचीत करते हुए, प्रकृति का अवलोकन करते हुए ट्रम्प. वह सब बकबक जबड़े में तनाव पैदा करता है. इस लड़की को फेशियल मसाज बहुत पसंद है. एक यूजर ने लिखा कि ये प्यार हमेशा इंसानों के अंदर जिंदा रहना चाहिए.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau