Advertisment

दादी का जोश कर देगा अच्छे- अच्छों को फेल, वीडियो देख चकराएगा दिमाग

Old Lady Lifting bar: ऑफिस से घर आकर हर दूसरा इंसान थका हारा दिखाई देता है. वहीं उम्र के आखिरी पड़ाव पर जी रहे बुजुर्ग लोग एक बेहतरीन उदाहरण बन रहे हैं. ये पुराने नहीं इसी जमाने के बुजुर्ग हैं जो ठुमके लगाते नजर आ जाते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Old Lady Lifting bar

Old Lady Lifting bar( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Old Lady Lifting bar: आजकल की भाग- दौड़ भरी जिंदगी में जवान लोग भी सुस्त रहने लगे हैं. बाहर का खाना और शरीर में घी- तेल जैसी ताकतवर चीजों का सेवन ना के बराबर होने से कमजोरी हावी होने लगी है. ऑफिस से घर आकर हर दूसरा इंसान थका हारा दिखाई देता है. वहीं उम्र के आखिरी पड़ाव पर जी रहे बुजुर्ग लोग एक बेहतरीन उदाहरण बन रहे हैं. ये पुराने नहीं इसी जमाने के बुजुर्ग हैं जो कभी ठुमके लगाते नजर आ जाते हैं तो कभी पार्क में मॉर्निंग वॉक फुर्ती से करते हैं. इसी कड़ी में एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर सोशल मीडिया यूजर (Social Media  User) दंग है. इस वीडियो (Social Media Viral Video) में बूढ़ी महिला के गजब के जोश को देख कर आप भी दांतो तले उंगले दबा लेंगें.

देखिए ये वायरल वीडियो

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by punjabi industry (@punjabi_industry__)

सोशल मीडिया यूजर से वाहवाही बटोर रही है दादी
वीडियो (Social Media Viral Video) में नजर आ रही दादी जिस तरह से देखते ही देखते भारी- भरकम एक्सरसाइज बार उठा (Old Lady Lifting bar) रही हैं उससे हर कोई हैरान है. हो सकता है आपने कभी डेडलिफ्ट नहीं किया हो तो इस बात का अहसास ना हो कि बुजुर्ग महिला ने क्या कर दिखाया है.

ये भी पढ़ेंः मिलकर भी मिल ना सके, Online हुआ प्यार और शादी अब वर्चुअल ही टूटा रिश्ता

दरअसल बार को उठाने में अच्छे- अच्छों के पसीने निकल जाते हैं. जिम में इस्तेमाल होने वाले बार को फिट रहने वाले लोग ही इस तेजी से उठा सकते हैं. सोशल मीडिया पर दादी अपने इस वीडियो (Social Media Viral Video) से खूब वाहवाही बटोर रही हैं.

HIGHLIGHTS

  • दादी के जोश को देख कर हर कोई हैरान
  • एक झटके में उठाया बार को जैसे तिनका
trending viral video social media viral videos Viral Video Old Lady Lifting Deadlift Video Old Lady Lifting Deadlift social media news social media trend
Advertisment
Advertisment
Advertisment