New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/22/oldlady1-78.jpg)
Old Lady Lifting bar( Photo Credit : NewsNation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Old Lady Lifting bar( Photo Credit : NewsNation)
Old Lady Lifting bar: आजकल की भाग- दौड़ भरी जिंदगी में जवान लोग भी सुस्त रहने लगे हैं. बाहर का खाना और शरीर में घी- तेल जैसी ताकतवर चीजों का सेवन ना के बराबर होने से कमजोरी हावी होने लगी है. ऑफिस से घर आकर हर दूसरा इंसान थका हारा दिखाई देता है. वहीं उम्र के आखिरी पड़ाव पर जी रहे बुजुर्ग लोग एक बेहतरीन उदाहरण बन रहे हैं. ये पुराने नहीं इसी जमाने के बुजुर्ग हैं जो कभी ठुमके लगाते नजर आ जाते हैं तो कभी पार्क में मॉर्निंग वॉक फुर्ती से करते हैं. इसी कड़ी में एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर सोशल मीडिया यूजर (Social Media User) दंग है. इस वीडियो (Social Media Viral Video) में बूढ़ी महिला के गजब के जोश को देख कर आप भी दांतो तले उंगले दबा लेंगें.
देखिए ये वायरल वीडियो
सोशल मीडिया यूजर से वाहवाही बटोर रही है दादी
वीडियो (Social Media Viral Video) में नजर आ रही दादी जिस तरह से देखते ही देखते भारी- भरकम एक्सरसाइज बार उठा (Old Lady Lifting bar) रही हैं उससे हर कोई हैरान है. हो सकता है आपने कभी डेडलिफ्ट नहीं किया हो तो इस बात का अहसास ना हो कि बुजुर्ग महिला ने क्या कर दिखाया है.
ये भी पढ़ेंः मिलकर भी मिल ना सके, Online हुआ प्यार और शादी अब वर्चुअल ही टूटा रिश्ता
दरअसल बार को उठाने में अच्छे- अच्छों के पसीने निकल जाते हैं. जिम में इस्तेमाल होने वाले बार को फिट रहने वाले लोग ही इस तेजी से उठा सकते हैं. सोशल मीडिया पर दादी अपने इस वीडियो (Social Media Viral Video) से खूब वाहवाही बटोर रही हैं.
HIGHLIGHTS