गणित के अध्यापक ने परीक्षा में किया फेल तो छात्रों ने पेड़ से बांध कर दी पिटाई

Social Media Viral Video Of Jharkhand Maths Teacher: झारखंड से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. जहां स्कूली छात्र अपने शिक्षक से नाराजगी के चलते सारी हदों को पार कर गए.

Social Media Viral Video Of Jharkhand Maths Teacher: झारखंड से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. जहां स्कूली छात्र अपने शिक्षक से नाराजगी के चलते सारी हदों को पार कर गए.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Social Media Viral Video Of Jharkhand Maths Teacher

Social Media Viral Video Of Jharkhand Maths Teacher( Photo Credit : Social Media)

Social Media Viral Video Of Jharkhand Maths Teacher: गुरू-शिक्षक के रिश्ते की मान- मर्यादा और सम्मान की बातें हमेशा से होती आई हैं. गुरू को शास्त्रों में भगवान का दर्जा भी दिया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे झारखंड के एक वीडियो को देखने के बाद सारी बातें केवल और केवल एक मजाक लगती प्रतीत होंगी. झारखंड से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. जहां स्कूली छात्र अपने शिक्षक से नाराजगी के चलते सारी हदों को पार कर गए. छात्रों ने अपने शिक्षक को पेड़ से बांध दिया और उनकी पिटाई भी कर दी. 

Advertisment

आप भी देखिए ये वायरल वीडियो

प्रैक्टिकल एग्जाम में किया था फेल
वायरल हो रहे वीडियो में रिकॉर्ड घटना बीते सोमवार यानि 29 अगस्त की बताई जा रही है. घटना दुमका की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पूरा मामला शिक्षक द्वारा छात्रों को प्रैक्टिक एग्जाम में कम नंबर देने से जुड़ा है. ये परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 9 वीं कक्षा  के छात्रों के लिए करवाई गई थी. स्कूल के 32 छात्रों में से 11 छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम में डीडी ग्रेड दिया गया था, यानि छात्रों को फेल किया गया था. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने गणित के शिक्षक को सजा देने का प्लान किया. ये पूरा वाक्य गोपीकंदर थाना क्षेत्र के सरकारी अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का था.

ये भी पढ़ेंः 60 साल के चचा को मिली खूबसूरती गोरी, दुल्हन देख छूट रहे अच्छे- अच्छों के पसीने

ऐसी बची आखिर में शिक्षक की जान
 छात्रों ने अपने अध्यापक को एक पेड़ से बांध दिया और इसकी रिकॉर्डिंग भी शुरू कर दी. जिसके बाद छड़ी से अध्यापक की पिटाई भी की गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे जिसके बाद ही अध्यापक को छात्रों के चंगुल से छुड़ाया गया. आनन- फानन में अध्यापक को इलाज के लिए इलाके के अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Viral Video Social Media Viral News Teachers Tied With Tree Teachers Tied With Tree Jharkhand Video
      
Advertisment