New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/31/collage-maker-31-aug-2022-1029-pm-54.jpg)
Old Man Marriage With Young Girl( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Old Man Marriage With Young Girl( Photo Credit : Social Media)
Social Media Viral Video Of Old Man Marriage With Young Girl: कहते हैं धरती पर जोड़ियां ऊपर से ही बन कर आती हैं. लेकिन कई बार कुछ जोड़ो को देख कर आपको भी एक पल के लिए ऊपरवाले की बनाई जोड़ी पर डाउट जरूर हुआ होगा. मसलन अगर 60 साल के बुजुर्ग के साथ 20 साल की खूबसूरत लड़की की जोड़ी बन जाए तो आपको भी अचंभा होगा. दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो (60 Year Old Man Marriage With 20 Year Girl Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो (60 Year Old Man Marriage With 20 Year Girl Viral Video) में एक 60 साल के बुजुर्ग की शादी हो रही है.
आप भी देखिए वायरल वीडियो
दुल्हन देख हर किसी के हो रहे होश फाख्ता
पहले तो 60 साल के बुजु्र्ग की शादी होना आपको चौंका रहा होगा उस पर बुजुर्ग चचा की दुल्हन देख कर आपके उड़ रहे होंगे. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस वीडियो (60 Year Old Man Marriage With 20 Year Girl Viral Video) को @psycho_biihari के अकाउंट से शेयर किया गया है.
ये भी देखिए: इस कैमरामैन की फोटोग्राफी के हो रहे चर्चे! Twin Tower की कवरेज करवाने की हो रही मांग
चचा की खुशी का ठिकाना नहीं
वीडियो (60 Year Old Man Marriage With 20 Year Girl Viral Video) में दूल्हे बने चचा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं दिख रहा है. चचा खूब मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं तो दुल्हन अपने मिजाज से शरमा रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो (60 Year Old Man Marriage With 20 Year Girl Viral Video) पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब फिरकी ले रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं. "घोड़ा खाए घास, गधे को मिले च्यवनप्राश," इस वीडियो (60 Year Old Man Marriage With 20 Year Girl Viral Video) को खबर लिखे जाने तक 1,35,950 सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं.