New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/27/collage-maker-27-oct-2022-0815-am-13.jpg)
Social Media Viral Video( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Social Media Viral Video
Social Media Viral Video( Photo Credit : Social Media)
Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो चंद सेकंडों के होते हुए भी जीवन की बड़ी सीख दे जाते हैं. हमें अक्सर जिंदगी सी कई तरह की शिकायतें रहती हैं. सब कुछ होते हुए भी थोड़ा और होने की चाहत हमें असंतुष्ट ही रखती है. इसके विपरीत हम में से ही कुछ लोग अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना लेते हैं. अपनी अनोखी ताकत से वे ना सिर्फ अपनी जिंदगी को खुश होकर जीते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी एक बेहतरीन उदाहरण बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अपंग शख्स बॉलिंग करता नजर आ रहा है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
निरंतर अभ्यास और इच्छाशक्ति से कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी 'अक्षमता' को आश्चर्यजनक 'क्षमता' में बदल सकता है...!
💕#प्रेरक pic.twitter.com/o5i797FNxA— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) October 25, 2022
ये भी देखेंः Viral Diwali Message: मरीज को हो रहे लूज मोशन, डॉक्टर ने कर दिया ऐसा काम! सर पकड़ रहे हर्ष गोयनका
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कैसे एक शख्स अपंग होने के बावजूद भी बॉल को हाथ से पकड़ कर बेहतरीन पारी खेलने की कोशिशों में जुटा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक आईएएस अधिकारी संजय कुमार (Sanjay Kumar IAS) ने शेयर किया है. इस पर उन्होंने कैप्शन दिया है, "निरंतर अभ्यास और इच्छाशक्ति से कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी 'अक्षमता' को आश्चर्यजनक 'क्षमता' में बदल सकता है...!" वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी- अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए.
Wish you all the best Maa Kali bless him.
— Abhishek Kumar. (@RishuJha1234) October 25, 2022
Fantastic video, made my day.
I m so happy to see this.
Tons of thanks Sir for this wonderful video.🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏— Princi (@ManjulSmita) October 25, 2022
Source : News Nation Bureau