Viral: रोटी की खातिर धूल मिट्टी में सन रहा मजदूर, तस्वीरें कर रहीं दंग

Social Media Viral Video

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Social Media Viral Video

Social Media Viral Video( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Social Media Viral Video: कहते हैं पेट बड़ी चीज है, इस धरती पर इंसान ने जन्म तो लिया है लेकिन पेट भरने के लिए ही वह असल में सारे जतन करता है. एक अच्छी नौकरी का उद्देश्य भी खुद का पेट पालना और अच्छा जीवन जीना ही होता है. तभी कहते हैं हर कोई खाने के लिए कमा रहा है और इसके लिए एक शख्स अपनी हर कोशिश करता है. कई बार यह इतना भी आसान नहीं होता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इन पंक्तियों का असली मतलब समझ आ रहा है. अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो को देखने के शौकीन हैं तो नया वीडियो भी आपके दिल को छू सकता है.

Advertisment

आप भी देखिए रोटी के लिए एक मजदूर की मेहनत

ये भी देखिएः Viral: बुजुर्ग शख्स पब्लिक प्लेस में पत्नी संग करना चाहता था ऐसा! कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मजदूर काम करता दिखाई दे रहा है. हैरानी भरा तो यह कि मजदूर एक के बाद एक ईंट अपने सर पर लादे जा रहा है ताकि एक बार में ज्यादा काम हो सके, यही नहीं ऐसा करते हुए वह धूल मिट्टी से बुरी तरह सन भी रहा है. देखने पर लगता है मानो वह रोटी का मोल सबसे बढ़ कर आंक रहा हो.

सोशल मीडिया यूजर्स का पसीज रहा दिल

वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को भी इमोशनल कर रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया गया है. लिखा गया है, "अपने परिवार को छांव देने के लिए एक पिता धूप में जलता है"सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कुछ ही घंटों पहले अपलोड किया गया है. अब तक वीडियो को 33 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

ये भी देखिएः Viral: रात के अंधेरे में बिलख रहा बच्चा! कारण सुन, उड़ गए पापा के होश

Source : News Nation Bureau

daily wage worker video Viral Video Social Media Viral Video 2022 Social Media Viral Video मजदूर का वीडियो
      
Advertisment