सड़क के बींचो- बीचे कुदरत नहीं शख्स ने बना दी नदी, चकरा रहा दिमाग

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स कुछ ऐसा कर जाता है कि पल भर के लिए आपको भी आंखो का धोखा हो सकता है. 

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स कुछ ऐसा कर जाता है कि पल भर के लिए आपको भी आंखो का धोखा हो सकता है. 

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Social Media Viral Video

Social Media Viral Video( Photo Credit : Social Media)

Social Media Viral Video: नदी- पहाड़ प्रकृति की खूबसूरती को बयां करते भगवान की रचना है. इनकी रचना शायद मनुष्य की कल्पना में दूर- दूर तक नहीं आ सकता है. लेकिन कहा यह भी जाता है कि भगवान ने इस धरती पर किसी प्राणी को सबसे समझदार बनाया है तो वह भी मनुष्य ही है. अपनी प्रतिभा का परिणाम मनुष्य सदियों से अपनी रचनाओं के जरिए देते भी आया है. गगन चूमती ईमारत हो या हर काम को आसान करने वाली मशीन सब मनुष्य के दिमाग की ही उपज है. यानि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Social Media Viral Video Of 3D Drawing) तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स कुछ ऐसा कर जाता है कि पल भर के लिए आपको भी आंखो का धोखा हो सकता है. 

देखिए ये वायरल वीडियो

Advertisment

ये भी देखेंः ना पहाड़ों की हसीं वादियां चुनीं ना चुना समुद्र का किनारा! दुल्हन ने जिम में करवाया प्री वेडिंग शूट

सोशल मीडिया पर सड़क के बींचो- बीच 3डी नदी को देखकर (Social Media Viral Video Of 3D Drawing) सोशल मीडिया यूजर्स भी चकमा खा रहे हैं. पल भर के लिए हर किसी का दिमाग ये फर्क नहीं कर पा रहा है कि शख्स की बनाई नदी असली है या सिर्फ आंखों का धोखा.

ये भी देखेंः सिर्फ करना था आराम, 60 घंटे ऐसा कर शख्स बना विजेता, जीत गया ढ़ेरों ईनाम

दरअसल सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर इस वीडियो (Social Media Viral Video Of 3D Drawing) को @Artsandcultr के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो (Social Media Viral Video Of 3D Drawing) को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 3 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो (Social Media Viral Video Of 3D Drawing) को रिट्वीट कर चुके हैं.

social media platform social media viral videos social media hindi news 3D Drawing 3D Drawing Video 3D Drawing Viral Video
Advertisment