New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/16/collage-maker-16-sep-2022-0435-pm-92.jpg)
Social Media Viral Video( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Social Media Viral Video( Photo Credit : Social Media)
Social Media Viral Video: सीसीटीवी पर कई बार ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं. जिन्हें देख एक पल के लिए ही सही पर हर कोई चौंक जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो तेजी से शेयर और वायरल भी होने लगते हैं जिनमें कोई बेहद अजीबोगरीब घटना होती है. ऐसा ही एक नया वीडियो आपकी सांसे अटका सकता है. नया वीडियो एक शख्स के साथ हुई खौफनाक दुर्घटना का है, इस वीडियो को दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
God helps those who wear helmet !#RoadSafety#DelhiPoliceCares pic.twitter.com/H2BiF21DDD
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 15, 2022
काल का ग्रास बन रहा था शख्स, हेलमेट बना वरदान
दरअसल दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक बाइक सवार तेजी से आता है और एक कार से टकरा कर जमीन पर धड़ाम हो जाता है. हादसा इतना खौफनाक होता है कि शख्स को गंभीर चोट आ सकती थी. वहीं इतना होना भर काफी नहीं था शख्स के सर पर तेजी से ऊपर से एक खंभा आ टकराता है. जिससे सड़क पर चंद सेकंड पहले उठा शख्स दोबारा तेजी से गिर जाता है. दोनों ही हादसे इतने गंभीर दिखाई पड़ते हैं कि बाइक सवार का सर फट सकता था. लेकिन अंचभे वाली बात तो ये कि शख्स को मामूली चोटें ही आती हैं. क्यों कि बाइक सवार सर पर हेलमेट पहने था, जिसकी वजह से उसकी जान जाते- जाते बचती है.
ये भी देखें: छोटी बच्ची का डांस बना रहा दीवाना, पुष्पा फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हुई फिदा
हेलमेट पहनना आपकी जान को ऐसे बचाता है
दरअसल इस वीडियो को रोड सेफ्टी के तहत शेयर किया गया है. दिल्ली पुलिस का ये वीडियो किसी सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है. जिसमें एक हेलमेट पहनना शख्स की जान बचाने में कारगर साबित होता है. दिल्ली पुलिस के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. महज 16 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल दहला रहा है.