New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/30/hand-writing-67.jpg)
Social Media Viral News( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Social Media Viral News: डॉक्टर्स की लिखे प्रिस्क्रिप्शन पर्चे को पढ़ना कोई मामूली बात नहीं. अच्छे- अच्छे धुरंदर भी मात खा जाएं.
Social Media Viral News( Photo Credit : Social Media)
Social Media Viral News: डॉक्टर की राइटिंग के किस्से वर्ल्ड वाइड मशहूर है. हर दूसरा शख्स जानता है कि डॉक्टर्स की लिखे प्रिस्क्रिप्शन पर्चे को पढ़ना कोई मामूली बात नहीं. अच्छे- अच्छे धुरंदर भी मात खा जाएं. यहां तक कि पिछले दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग से जुड़ा एक ट्वीट तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें दिखाया गया था कि एक शख्स की अच्छी राइटिंग भी डॉक्टर बनने तक कितनी बिगड़ जाती है. वहीं डॉक्टर की हैंडराइटिंग में लिखा एक और प्रिस्क्रिप्शन का पर्चा तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख कर आप भी सकते में आने वाले हैं.
Hilarious. But true… pic.twitter.com/b3uoFIIm1R
— anand mahindra (@anandmahindra) September 4, 2022
आप भी देखिये वायरल तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो केरल की एक डॉक्टर का बताया जा रहा है. डॉक्टर की हैंडराइटिंग देख आपको भी एक पल के लिए विश्वास करना मुश्किल हो सकता है. क्यों कि आज तक के इतिहास इतनी अच्छी हैंड राइटिंग डॉक्टरी के प्रोफेशन में देखी ही नहीं गई है.
ये भी देखेंः Father Of Nation गांधी जी पर दादी की फर्राटेदार इंग्लिश सुन रह जाएंगे भौंचक्के
— Chandrashil Dhawan (@crdhawane) September 23, 2022
Who gave him medical degree... This fabulous handwriting itself should be a disqualification... 😀
— K. Singh Sir (@ksplng) September 29, 2022
Are you sure the Doctor is "Him" it could be "Her"..😅
— PSR (@spGorla) September 29, 2022
ऐसे डॉक्टर ईमानदार होते हैं,क्योंकि आम लोग भी भाषा समझ जाते हैं नहीं तो केवल उन्हीं के मेडिकल स्टोर वाला ही समझ पाता है औरों के लिए तो काले अक्षर भैंस बराबर होते,,,
— dr.sandeep kumar (@sandeep57979742) September 29, 2022
It realy very nice handwriting i have never seen of doctors. It is always like jalebi need time to read and understand the prescription.
— Mulchand Das (@mulchand06) September 30, 2022
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स कायल हुए जा रहे हैं. बता दें इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया गया है.