/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/23/pjimage-38-22.jpg)
Man Hanging In Highway Signal Board( Photo Credit : Man Hanging In Highway Signal Board)
Man Hanging In Highway Signal Board: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हो या चाहे ट्वीटर अनदेखे अनसुने वीडियो को लेकर हमेशा ही चर्चा में बना रहता है. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हें देख कर यूजर का दिमाग सुन्न हो जाता है. वहीं कुछ लोग पॉपुलर होने के लिए भी कई बार ऐसी हरकतें कर जाते हैं कि खुद की जान की परवाह तक नहीं रह जाती है. इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियो की भरमार भी मिलती है जहां यूजर्स ऐसे स्टंट शूट करते हैं जो जोखिमभरे होते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है. एक शख्स एक्सरसाइज करने के लिए जमीन से कई फीट ऊंचे हाइवे डायरेक्शन बोर्ड पर लटक गया. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स की जान हलक में आ गयी
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
इस वीडियो को अब 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ रही. सोशल मीडिया पर हर यूजर इस वीडियो से हैरान है कि कैसे कोई इतना बड़ा रिस्क ले सकता है. वीडियो को देख कर लग रहा है शख्स कोई है सिरफिरा ही है. एक्सरसाइज को लेकर ऐसा जुनून देख दंग लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 5 दिन डॉगी का खाना खाओ और जीतो 5 लाख रुपये! दुनिया बोली पगला गई कंपनी
HIGHLIGHTS
- सिग्नल बोर्ड पर लटक गया एक्सरसाइज के लिए शख्स
- एक्सरसाइज का ऐसा जुनून नहीं देखा होगा आपने
- वीडियो को अब तक 10 मिलियन लोग देख चुके हैं