New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/groom-65.jpg)
Bride sat on mare to meet groom( Photo Credit : Devrajdubey11@Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस अनोखी शादी का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां दुल्हन पहली बार शादी के मंडप पर अलग ही एंट्री करती नज़र आई.
Bride sat on mare to meet groom( Photo Credit : Devrajdubey11@Twitter)
अक्सर शादियों में दूल्हा घोड़ी चढ़कर कर आता है और अपनी दुल्हन को साथ विदा कर ले जाता है. लेकिन क्या हो जब दूल्हे की जगह दुल्हन शादी के मंडप तक घोड़ी पर सज-धज के सवार हो पहुंच जाए. दूल्हे संग सात फेरे के लिए घोड़ी पर सवार दुल्हन को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश रायसेन निवासी रतनलाल मालवीय की छोटी बेटी सुरभि की. इस अनोखी शादी का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां दुल्हन पहली बार शादी के मंडप पर अलग ही एंट्री करती नज़र आई. साजन संग सात फेरे लेने के लिए यह दुल्हन इस अनोखे अंदाज़ में आई और खूब जमकर नाची.
देखें यह वायरल वीडियो
MP: रायसेन के एक परिवार ने बेटी की बारात धूमधाम से निकाली. इस शादी की खास बात ये थी कि दूल्हा तो बारात लेकर निकला ही, दूसरे रास्ते से दुल्हन भी घोड़ी पर डांस करते हुए मैरिज गार्डन तक पहुंची. लड़की के पिता ने कहा, लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं, लड़की भी लड़के जैसी ही है pic.twitter.com/fHo32ZzXpz
— Devraj dubey (@Devrajdubey11) February 20, 2022
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की रहने वाली सुरभि चर्चा का विषय बन गयी जब वह खुद की शादी में घोड़ी पर सवार होकर पहुंची. उन्होंने सलामतपुर, रायसेन निवासी पुलिसकर्मी विजय मालवीय के साथ सात फेरे लिए.
यह भी देखेंः स्कूटी के लिए ऐसा जुनून, बोरे में सिक्के भरकर पहुंचा शख्स शॉरूम देखें वायरल विडियो
इस अनोखी शादी पर दुल्हन के परिजनों का कहना था कि अब लड़के-लड़की में कोई फर्क नहीं रह गया है. ये शादी मिसाल बन गई है. समाज में समानता का संदेश देती इस शादी के विडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS