New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/16/snake-and-frog-fight-88.jpg)
Viral Video( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video( Photo Credit : Twitter)
Snake Attacks Frog: सोशल मीडिया में कई बार जीव जंतुओं के ऐसे वीडियो वायरल होने लगते हैं जिन्हें देखकर इंसान भी सोच में पड़ जाता है. यही नहीं ये वीडियो लोगों को कई बार प्रेरणा भी दे जाते हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांप मेंढक का शिकार करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मेंढक अपनी इच्छा शक्ति से अपनी जान बचा लेता है. इस वीडियो देखकर यकीनन आप मेंढक की हिम्मत की दाद देंगे. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @animals5s से सेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बारहसिंगे से तेंदुए ने मांगी रहम की भीख, वीडियो देख लोग हुए हैरान!
जान बचाने के लिए गेट पर चढ़ गया मेंढक
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग के सांप ने मेंढक की टांग पकड़ रखी है और मेंढक अपनी जान बचाने के लिए गेट पर चढ़ गया है. मेंढक किसी गिरगिट की तरह नजर आ रहा है. क्योंकि शायद ही आपने कभी किसी मेंढक को इस तरह से दीवार पर चढ़ते देखा होगा. लेकिन जब सांप ने मेंढक पर हमला किया तो वह अपनी जान बचाने के लिए पहले गेट पर चढ़ा और उसके बाद सांप के जबड़ों से निकलकर दीवार के ऊपर दौड़ने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है, सांप मेंढक की टांग पकड़कर अपनी ओर खींच रहा है लेकिन मेंढर पूरी ताकत से गेट को पकड़ लेता है.
المقاومة تمنحك النجاة ..pic.twitter.com/MtKJ0HuTAE
— عالم الحيوان (@animals5s) August 15, 2023
सांप कई बार झटके देककर मेंढक की पकड़ को ढीला करने की कोशिश करता है लेकिन मेंढक पूरी हिम्मत और ताकत से गेट को पकड़कर लटका रहता है. आखिर में मेंढक की मेहनत काम कर जाती है और वह सांप के जबड़ों से निकलकर गेट के ऊपर चढ जाता है और उसके बाद दीवार पर कूद फांद करते हुए भाग जाता है. सांप भी जमीन पर गिरकर फिर से उसके पीछा करने की कोशिश करता है लेकिन मेंढक एक दीवार से दूसरी दीवार पर भाग जाता है.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस को देखते ही संतुलन खो बैठा बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड को गिरा हुआ नौ दो ग्यारह
Source : News Nation Bureau